3 महीने में रिटर्न मशीन बनेंगे ये 4 MNC Stocks, एक्सपर्ट की सलाह- पोर्टफोलियो को दें 'ग्लोकल' पावर
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'ग्लोकल' (Glocal) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Schaeffler India, Cummins, Kansai Nerolac, United Breweries को शामिल किया है.
Theme Stocks
Theme Stocks
SID Ki SIP Theme Stocks: पॉजिटिव ग्लोबल संकतों के दम पर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार (9 अक्टूबर) को तेज शुरुआत हुई. बीते कुछ सेशन की गिरावट के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी है. बाजार के इस उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'ग्लोकल' (Glocal) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Schaeffler India, Cummins, Kansai Nerolac, United Breweries को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 3 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Glocal थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'ग्लोकल' है. यानी, ऐसी ग्लोबल कंपनियां जो लोकल में काम कर रही हैं. यह मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) की थीम पर है. ये दमदार फंडामेंटल्स और ग्लोबल झटकों से बेअसर MNCs हैं. इन पर खरीदारी की राय है. निफ्टी MNCs इंडेक्स में पिछले एक साल में 43 फीसदी की तेजी है. एक बड़ी MNCs ह्युंदै मोटर का आईपीओ आने वाला है. यह एक बड़ा बूस्ट होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि ये MNCs कंपनियां एडवांस टेक्नोलॉजी, क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स, मजबूत ब्रांड प्रजेंस लाती हैं. इनकी बैलेंस शीट दमदार होती है. RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) भी काफी बेहतर होता है. कर्ज कम होने के साथ कॉरपोरेट गवर्नेंस बेहतर होता है. साथ ही साथ ये कंपनियां इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IP) लेकर आती हैं. इसके चलते अपने प्रोडक्ट्स में और भी ज्यादा इनोवेशन ये कर सकती हैं.
SID की SIP: Glocal
Schaeffler India
लक्ष्य ₹4500
रिटर्न --
एलोकेशन 25%
Cummins
लक्ष्य ₹6600
रिटर्न --
एलोकेशन 25%
Kansai Nerolac
लक्ष्य ₹340
रिटर्न --
एलोकेशन 25%
United Breweries
लक्ष्य ₹2350
रिटर्न --
एलोकेशन 25%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी ''Glocal'' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 9, 2024
दमदार थीम वाले शेयरों में निवेश कैसे करें?
कौन से शेयर हैं आज के थीम में?
"सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर – आपके निवेश के लिए जरूरी!"#SIDKiSIP @s_sedani05 #StockMarket #Investment pic.twitter.com/yA3TJaayNv
01:31 PM IST