बाजार में ये 4 'देश के वीर' दिखाएंगे शौर्य, एक्सपर्ट ने कहा- 1 साल में होगी तगड़ी कमाई
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'देश के वीर' (Desh Ke Veer) थीम चुनी हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर L&T, HAL, HDFC Bank, Tata Power को शामिल किया है.
Expert Theme Stocks
Expert Theme Stocks
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'देश के वीर' (Desh Ke Veer) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर L&T, HAL, HDFC Bank, Tata Power को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Desh Ke Veer थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'देश के वीर' है. आने वाले हफ्ते में स्वतंत्रता दिवस है. उससे पहले आज की थीम लेकर आया हूं. यह इंडिपेंडेंस डे स्पेशल शेयर हैं. शेयर मार्केट के भारत के हीरोज को लेकर आया हूं. अगर आंकड़ों की बात करें, जो जुलाई का महीना देश के लिए बहुत जोरदार रहा. जीएसटी का कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ हुआ. मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 57.7 , यूपीआई 996 करोड़ ट्रांजैक्शन, भारत की 13 फीसदी की इंक्रीमेंट ग्रोथ हासिल करने जा रही है.
उनका कहना है, दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रही है. डिफेंस सेक्टर फोकस में है. डिफेंस प्रोडक्शन पहली बार 1 लाख करोड़ के पार हो चुका है. इंफ्रा का एलोकेशन बीते 3 साल में काफी जोरदार बढ़ा है. 10 लाख करोड़ का कैपिटल एलोकेशन भी बजट में किया गया है. पावर जेनरेशन मजबूत है. देश का बैक बोन बैंकिंग स्पेस उसकी भी क्रेडिट ग्रोथ दमदार है. FY23 में बैंक जमा 180 लाख करोड़ और क्रेडिट 137 लाख करोड़ है.
SID की SIP: Desh Ke Veer
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
L&T
लक्ष्य ₹2850
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
HAL
लक्ष्य ₹4425
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
HDFC Bank
लक्ष्य ₹1880
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Tata Power
लक्ष्य ₹256
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📌SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'देश के वीर' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 9, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में... #StocksToBuy #StockMarket #investment @s_sedani05 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/XhYA2jvRpZ
11:24 AM IST