International Men’s Day 2024: अपनी लाइफ के ‘Super Hero’ को आज इन गिफ्ट्स के जरिए दें सरप्राइज
हम सबके जीवन में पिता, पति, दोस्त या भाई के रूप में कोई न कोई ऐसा पुरुष जरूर होता है, जिसने हमारे जीवन को बेहतर दिशा देने के लिए काफी कुछ किया होगा. आज लाइफ के उस ‘Super Hero’ को दिल से शुक्रिया कहने का दिन है. इस खास मौके पर आप उन्हें कुछ खास गिफ्ट्स देकर सरप्राइज दे सकते हैं.
इस समाज को चलाने में जितनी बड़ी भूमिका एक महिला की होती है, उतनी ही पुरुष की भी होती है. ये दिन पुरुषों की अहमियत को समझाने का दिन है. इंटरनेशनल मेन्स डे (International Men’s Day) पहली बार 1999 में मनाया गया था. वेस्टइंडीज विश्व विद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर डॉ. जेरोम तिलक सिंह ने इस दिन अपने पिता का जन्मदिन मनाया था और लोगों को पुरुषों की आवाज उठाने और उनके सकारात्मक पहलुओं को सामने लाने के लिए लोगों को प्रेरित किया था. भारत में पहली बार मेन्स डे 19 नवंबर 2007 को मनाया गया. तब से हर साल 19 नवंबर को Men’s Day मनाया जाता है.
हम सबके जीवन में पिता, पति, दोस्त या भाई के रूप में कोई न कोई ऐसा पुरुष जरूर होता है, जिसने हमारे जीवन को बेहतर दिशा देने के लिए काफी कुछ किया होगा. आज लाइफ के उस ‘Super Hero’ को दिल से शुक्रिया कहने का दिन है. इस खास मौके पर आप उन्हें कुछ खास गिफ्ट्स देकर सरप्राइज दे सकते हैं.
गोल्ड
अगर आपका बजट अच्छा-खासा है तो आप अपने पिता, पति, भाई जिसे भी आप अपनी लाइफ का सुपर हीरो मानते हैं, उसे गोल्ड की कोई चीज गिफ्ट करके उन्हें इस दिन की बधाई दे सकते हैं. गिफ्ट के तौर पर गोल्ड का लेन-देन काफी समय से चलता आ रहा है. ये गिफ्ट आज भी सबको पसंद आता है.
ट्रिप प्लान करें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
अगर आपकी लाइफ के सुपर हीरो घूमने के शौकीन हैं तो आप उनके लिए कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं. उन्हें उस ट्रिप का पैकेज खरीदकर आज के दिन गिफ्ट कर सकते हैं या फिर आज आप खुद भी उनके साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. ये गिफ्ट उन्हें बहुत खुशी देगा.
गिफ्ट कार्ड
आप अपने हीरो को किसी ब्रांड, कंपनी, ई-कॉमर्स साइट का गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं. इस कार्ड को आपको पहले से निर्धारित रकम से चार्ज करना होगा. ऐसे में आप जिन्हें ये गिफ्ट देंगे, उनके पास उतनी रकम से कोई भी पसंदीदा सामान खरीदने का विकल्प मौजूद रहेगा.
फिटनेस गैजेट
अगर आपके सुपर हीरो बुढ़ापे के पड़ाव पर पहुंच चुके हैं तो आप उन्हें वो चीज गिफ्ट करें जो उनके लिए काफी उपयोगी हो. ऐसे में आप उन्हें स्मार्ट वॉच या स्मार्ट बैंड गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें कॉल करने, स्टेप काउंट, GPS, कैलेंडर, कम्पास, कैलोरी काउंट, नोटिफायर, अलार्म क्लॉक जैसे तमाम फीचर्स होते हैं. इसके अलावा आप उन्हें बीपी मॉनिटर, ग्लूकोमीटर वगैरह दे सकते हैं. इसके अलावा पॉल्यूशन के इस माहौल में उन्हें नेकलेस एयर प्योरीफायर भी दे सकते हैं. इसे वो घर से निकलते समय पहनकर निकल सकते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
आज के समय में कभी भी किसी को भी सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. ऐसे में उन स्थितियों से बचने के लिए आप अपने पिता, भाई, पति या दोस्त जिसे भी अपना सुपरमैन मानते हैं, उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस प्लान गिफ्ट कर सकते हैं. ताकि उनके सामने ऐसी कोई परेशानी आए तो वे उससे आसानी से निपट सकें.
09:17 AM IST