सिंगल चार्ज पर कितनी रेंज देगा Honda Activa EV? नए वीडियो टीजर में हुआ खुलासा
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीजर जारी किया था लेकिन अब हाल ही में एक और वीडियो टीजर जारी किया है. इस नई वीडियो टीजर में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज से पर्दा उठा दिया है.
देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर्र होंडा टू व्हीलर्स बहुत जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. कंपनी 27 नवंबर को अपने पॉपुलर स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. कुछ दिन पहले कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीजर जारी किया था लेकिन अब हाल ही में एक और वीडियो टीजर जारी किया है. इस नई वीडियो टीजर में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज से पर्दा उठा दिया है. हालांकि इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसकी रेंज के बारे में पता चल गया है. बता दें कि मार्केट में पहले से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) का दबदबा है. इसके अलावा दूसरे कई ईवी प्लेयर्स मार्केट में है लेकिन अब होंडा एक्टिवा ईवी के साथ मार्केट में एंट्री ले रहा है.
सिंगल चार्ज पर कितनी रेंज
वीडियो मे दिखाए गए एक शॉट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 104 किमी तक की रेंज मिल सकती है. कंपनी ने 13 सेकंड का एक वीडियो क्लिप जारी किया है. इसमें 4 सेकंड पर एक फ्रेम है, जिसमें 104 किमी की रेंज के बारे में पता चल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पोर्ट राइडिंग मोड स्टैंडर्ड के तौर पर मिल सकता है. साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल सकती है.
The future is here. Prepare to #ElectrifyYourDreams#Honda #ThePowerOfDreams pic.twitter.com/HLTDR0V9Dt
— Honda 2 Wheelers India (@honda2wheelerin) November 18, 2024
Honda Activa का इलेक्ट्रिक अवतार
कंपनी ने 10 सेकंड का वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की झलक दिखाई है. ऐसा माना जा रहा है कि स्कूटर एक्टिवा हो सकता है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी साफ कर दी है. 27 नवंबर को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
नए फीचर्स के साथ आएगा EV
नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED Headlights दी जा सकती हैं. कंपनी ने इस टीजर वीडियो में लिखा कि रोमांचक यात्रा आपका इंतजार कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्कूटर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है. इसमें क्या बैटरी मिलेगी, इसकी रेंज कितनी होगी, इसकी टॉप स्पीड और दूसरे क्या फीचर्स मिलेंगे, इस पर कोई बयान नहीं आया है.
09:52 AM IST