आज कमाई कराने के लिए तैयार ये 20 Stocks, पहले जान लें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
7 कारोबारी सत्रों से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. बाजार में बड़े ट्रिगर्स का अभाव है और बड़े मूव की भी संभावना कम है. इस स्थिर बाजार में जानिए ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को किन स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.
Best Intraday stocks today.
Best Intraday stocks today.
Top 20 Stocks for Today: पिछले 7 कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. सोमवार को निफ्टी 23454 अंकों पर बंद हुआ. अपने हाई से इंडेक्स 11% फिसल चुका है. FII की बिकवाली जारी है लेकिन रफ्तार धीमी हुई है. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 1404 करोड़ रुपए की बिकवाली की. रिजल्ट सीजन समाप्त हो चुका है. डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट्स में अभी कोई बड़ा इवेंट नहीं है जिसका बाजार पर डायरेक्ट असर हो. ऐसे में बाजार में अभी बड़े मूव का अभाव दिखेगा.
आज कमाई वाले स्टॉक्स
कुल मिलाकर बाजार के लिए अभी सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है. हालांकि, खबरों के दम पर कई शेयरों में एक्शन रहेगा. इसमें ट्रेडर्स इंट्राडे में पैसा बना सकते हैं. साथ ही खबरों के चलते कुछ शेयर निवेश के लिए भी आकर्षक नजर आते हैं. मंगलवार को ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स कहां पैसा लगा सकते हैं, इसके लिए जी बिजनेस के 'ट्रेडर्स डायरी' प्रोग्राम में 20 शेयर चुने गए हैं. रिसर्च टीम के कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने इंट्राडे के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स पर BUY-SELL के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस बताए हैं.
आशीष चतुर्वेदी के शेयर
CASH
BUY ITI LTD TARGET 305 SL 285
कंपनी को 95 करोड़ का आर्डर मिला
उत्तराखंड में Mining Digital Transformation & Surveillance System के लिए मिला आर्डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FUTURES
SELL TATA COMM TARGET 1677 SL 1735
वीकली चार्ट पर ब्रेकडाउन
OPTIONS
BUY ONGC 255 CE TARGET 5 SL 2
क्रूड में निचले स्तरों से हलकी खरीदारी
सरकारी कमानियों में DIPAM के नए नियमों से तेजी संभव
TECHNO
BUY IGARASHI MOTORS TARGET 820 SL 730
स्ट्रांग अपट्रेंड
FUNDA
BUY PG ELECTRO TARGET 700 DURATION 1 MONTH
सब्सिडियरी PG Technoplast ने EV और Lithium-Ion बैटरी के Assembling सेक्टर में प्रवेश किया
Spiro Mobility के साथ एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग करार किया
भारत में Spiro Mobility की EV का मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार
Spiro is Africa’s largest EV player
INVEST
BUY CONCOR TARGET 930 DURATION 12 MONTHS
कंटेनर हैंडलिंग में 60-65% का मार्केट शेयर
अनयूज्ड रेलवे की जमीन सरेंडर करने से कंपनी LLF में बचत करेगी
LLF - लैंड लिनसेंसे फी
NEWS
BUY ASTRAZENECA PHARMA TARGET 6700 SL 6390
POST THIS: जनवरी 2025 से भारत में COPD की दवा लांच करेगी
जनवरी 2025 में भारत में Breztri Aerosphere दवा लॉन्च करेगी
2 दिसंबर 2023 को DCGI से दवा के इम्पोर्ट और मार्किट करने की परमिशन मिली थी
Breztri Aerosphere is indicated for the maintenance treatment to relieve symptoms and prevent exacerbations in adult patients with chronic obstructive pulmonary disease
MY CHOICE
BUY AEGIS LOGISTICS TARGET 865 SL 835
टेक्निकली मजबूत
BUY KNR CONSTRUCTION TARGET 335 SL 310
करेक्शन के बाद दोबारा अपट्रेंड के संकेत
BUY CPSE ETF TARGET 98 DURATION 6 MONTHS
हाई से 18% का करेक्शन,सरकारी कंपनियों की डाइवर्सिफाइड बास्केट
MY BEST
BUY IGARASHI MOTORS TARGET 820 SL 730
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
TCI Express - Buy - 854, sl - 821
HDFC Mutual Fund ने 0.26% हिस्सा ख़रीदा
हिस्सेदारी 4.89% से बढ़कर 5.15% हुई
14 नवंबर को ओपन मार्किट से खरीदी हिस्सेदारी
FTR
Max Financial Services FTR - Buy - 1270, sl - 1225
~recovery from day low yesterday
OPTN
UPL 530 CE@12 - Buy - 22, sl - 8
~strong chart structure yesterday
~board meeting tomorrow to decide on the terms of rights issue
Techno
Ashok Leyland FTR - Buy - 221, SL - 212
~stable chart structure in the last 1 month
News
GMR Airports FTR - Buy - 81, SL - 76
(Oct Data)
अक्टूबर में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 9% बढ़कर 1.07 Cr (YoY)
अक्टूबर में कुल एयरक्राफ्ट मूवमेंट 9% बढ़कर 71,598 (YoY)
घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक सालाना 9.2% से बढ़ी
10:05 AM IST