Stock Market Opening: बढ़िया तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 100 अंक उछला; मिडकैप में खरीदारी; Trent, Infosys, Tata Motors उछले
Stock Market Highlights 19th November: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 400 के करीब तो निफ्टी 100 अंकों के करीब तेजी के साथ खुलते दिखे.
Stock Market Highlights 19th November: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (19 नवंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. लेकिन बाजार की शुरुआत अच्छी हुई. घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 400 के करीब तो निफ्टी 100 अंकों के करीब तेजी के साथ खुलते दिखे. इसके बाद सेंसेक्स 430 तो निफ्टी 150 अंकों की तेजी देख रहा था. निफ्टी बैंक में 130 अंकों के आसपास तेजी थी. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी दिखी. बाजार में कोई भी इंडेक्स लाल निशान में नहीं था.
बाजार कल तेज उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुए थे. कल अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे. डाओ लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ 55 अंक गिरा तो 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाकर नैस्डैक 111 अंक चढ़कर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 35 अंक चढ़कर 23550 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे दर्ज हो रहा था तो निक्केई 100 अंक ऊपर था. कल के कारोबार में शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,849.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. विदेशी निवेशक इस महीने अबतक शेयर बाजारों से 22,420 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं. घरेलू बाजार में शेयरों का अधिक मूल्यांकन, चीन में शेयरों का सस्ता होना और अमेरिकी डॉलर के साथ बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के कारण निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं.
एक बड़ा अपडेट ये है कि वित्त मंत्रालय ने सेंट्रल PSUs के लिए डिविडेंड, बोनस शेयर, बायबैक और शेयर विभाजन के नए नियम जारी किए हैं. नेट प्रॉफिट का कम से कम 30 परसेंट या नेट वर्थ का 4 परसेंट डिविडेंड देना होगा. आज से NTPC Green Energy का IPO भी खुल रहा है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 55 अंक गिरा, नैस्डैक 111 अंक चढ़ा
- डॉलर इंडेक्स फिसला, क्रूड सोना और चांदी उछले
- CPSEs कैपिटल रीस्ट्रक्चरिंग के नए नियम जारी
- FIIs की 29 अक्टूबर के बाद की सबसे छोटी बिकवाली
कमोडिटी-करेंसी बाजार की हलचल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
डॉलर इंडेक्स की तेजी थमने से कच्चा तेल 3 परसेंट उछलकर 73 डॉलर के ऊपर पहुंचा है. सोना 40 डॉलर की छलांग लगाकर 2615 डॉलर के पास तो चांदी ढाई परसेंट मजबूत हुई है. घरेलू बाजार में सोना 1000 रुपए चढ़कर 75,000 के ऊपर तो चांदी 2000 रुपए की तेजी के साथ 90,500 के पास बंद हुई.
ये हैं खबरों वाले शेयर
Gujarat Themis Biosyn/Themis Medicare
बोर्ड ने Gujarat Themis Biosyn मे Themis Medicare के मर्जर को मंज़ूरी दी
मर्जर से बिज़नेस कंसोलिडेशन और प्रोडक्ट वैल्यू चैन के इंटरग्रटिओ का फायदा मिलेगा
Gujarat Themis Biosyn के हर 100 शेयर पर Themis Medicare के 118 शेयर आल्लोट होंगे
मर्जर के बाद प्रमोटर की Themis Medicare में 64.52% हिस्सेदारी
Shilpa Medicare
सब्सिडियरी Shilpa Pharma Lifesciences को EQDM से Certificate of suitability मिला
EQDM: European Directorate for the Quality of Medicines & Healthcare
API Octreotide के लिए मिला सर्टिफिकेट
API का इस्तेमाल severe Diarrhea के इलाज में होता हैं
AstraZeneca Pharma India
जनवरी 2025 में भारत में Breztri Aerosphere दवा लॉन्च करेगी
2 दिसंबर 2023 को DCGI से दवा के इम्पोर्ट और मार्किट करने की परमिशन मिली थी
Breztri Aerosphere is indicated for the maintenance treatment to relieve symptoms and prevent exacerbations in adult patients with chronic obstructive pulmonary disease
PG Electroplast
सब्सिडियरी PG Technoplast ने EV और Lithium-Ion बैटरी के Assembling सेक्टर में प्रवेश किया
Spiro Mobility के साथ एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग करार किया
भारत में Spiro Mobility की EV का मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार
Spiro is Africa’s largest EV player
GMR Airports (Oct Data)
अक्टूबर में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 9% बढ़कर 1.07 Cr (YoY)
अक्टूबर में कुल एयरक्राफ्ट मूवमेंट 9% बढ़कर 71,598 (YoY)
घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक सालाना 9.2% से बढ़ी
ITI
कंपनी को 95 करोड़ का आर्डर मिला
उत्तराखंड में Mining Digital Transformation & Surveillance System के लिए मिला आर्डर
Jyoti Structures
22 नवंबर को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
09:30 AM IST