Stock Market Closing: रूस-यूक्रेन युद्ध से न्यूक्लियर वॉर का खतरा! बड़ी तेजी के बाद धड़ाम से गिरे बाजार
Stock Market Highlights 19th November: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 400 के करीब तो निफ्टी 100 अंकों के करीब तेजी के साथ खुलते दिखे.
Stock Market Highlights 19th November: घरेलू शेयर बाजारों के लिए मंगलवार (19 नवंबर) का दिन बड़ी उलटफेर वाला दिन रहा. दिनभर दमदार तेजी दिखाने के बाद बाजार क्लोजिंग में सारी बढ़त गंवाकर बंद हुए. रूस-यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने की खबर के बाद बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी. सेंसेक्स आज के कारोबार में जहां 900 अंकों से ज्यादा चढ़ा था, वहीं, निफ्टी ने भी 250 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाई थी, लेकिन आखिरी मिनटों में ये सारा गेन खत्म हो गया और निफ्टी 64 अंक चढ़कर 23,518 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 239 अंक चढ़कर 77,578 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 262 अंक चढ़कर 50,626 पर बंद हुआ. लेकिन बढ़त गंवाने के बावजूद सात दिनों की गिरावट के बाद बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं.
दरअसल, क्लोजिंग के पहले खबर आई कि यूक्रेन ने पहली बार रूस पर ATACMS मिसाइल से हमला किया है. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के हमले पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल से संबंधित नियमों को मंजूरी दे दी है, जिससे बाजार के सामने एक बार फिर से जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गया है. डाओ फ्यूचर्स में गिरावट दिखाई दे रही थी.
निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब 1-1 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. मेटल और PSU Banks को छोड़ दें तो सारे ही सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. ऑटो, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मीडिया इंडेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. आईटी इंडेक्स भी कल की पिटाई से उबरता दिखा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निफ्टी पर M&M, Tech Mahindra, HDFC Bank, Dr Reddy, Eicher Motors में सबसे ज्यादा तेजी रही. वहीं, SBI Life, Hindalco, Reliance, HDFC Life, SBI में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
बाजार की शुरुआत अच्छी हुई थी. इसके बाद पॉजिटिव सेंटीमेंट के दम पर सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर 78,300 के करीब गया, तो निफ्टी 270 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाई और 23,700 के ऊपर पहुंच गया था. FIIs की बिकवाली का दबाव कम होने और ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंकों में तगड़ी खरीदारी के चलते बाजार में चौतरफा हरियाली दिखी. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी दिखी. बाजार में कोई भी इंडेक्स लाल निशान में नहीं था. सेंसेक्स 209 अंक ऊपर 77,548 पर खुला था. निफ्टी 76 अंक ऊपर 23,529 पर खुला था और बैंक निफ्टी 217 अंक ऊपर 50,580 पर खुला था.
03:49 PM IST