कमाई के इलेक्ट्रो बूस्टर हैं ये 4 शेयर, एक्सपर्ट ने 1 साल के लिए दिया टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'इलेक्ट्रो विजन' (Electro Vision) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Dixon Tech, Voltas, EMI, Bajaj Finance को शामिल किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks
SID Ki SIP Theme Stocks
SID Ki SIP: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'इलेक्ट्रो विजन' (Electro Vision) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Dixon Tech, Voltas, EMI, Bajaj Finance को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Electro Vision थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'इलेक्ट्रो विजन' है. ये थीम इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी हुई कंपनियों के लिए है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए सबसे बड़े मार्केट में एक है. इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है. 2014 में ये इंडस्ट्री 30 अरब डॉलर की हुआ करती थी. आज यह 100 अरब डॉलर की है. प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) स्कीम से इंडस्ट्री को काफी बड़ा बूस्ट मिला है. हाल ही में EMS इंडस्ट्री को 1600 करोड़ का डिस्बर्समेंट हुआ है. इस PLI स्कीम में 50 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान है. इलेक्ट्रॉनिक ये स्पेस 32 फीसदी CAGR से बढ़ रहा है.
सेडानी का कहना है, सबसे बड़ी बात, सेमीकंडक्शर अब भारत में बनेंगे. इससे आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट और दमदार होगा. मिडिल क्लास की संख्या बढ़ रही है, इससे इलेक्ट्रॉनिक का कंजम्प्शन बढ़ रहा है. भारत की प्रति व्यक्ति आय करीब 2200 डॉलर के आसपास है. यह आने वाले कुछ सालों में 5,000 डॉलर प्रति व्यक्ति हो जाएगा. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक स्पेस यहां काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है.
SID की SIP: Electro Vision
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Dixon Tech
लक्ष्य ₹4648
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Voltas
लक्ष्य ₹973
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
EMI
लक्ष्य ₹156
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Bajaj Finance
लक्ष्य ₹9650
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📌SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'इलेक्ट्रो विजन' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में... #StocksToBuy #StockMarket #investment @s_sedani05 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/QauabQyDkL
01:43 PM IST