तेजी वाले बाजार में ये 4 पावरफुल शेयर भरेंगे उड़ान, एक्सपर्ट ने दिया 1 एक साल का टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम 'पावर नैप' (Power Nap) लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 शेयर Clean Science, Balaji Amines, Neogen Chemical, Auther Industries को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: स्टॉक मार्केट (Share Market) में बुधवार (27 दिसंबर) को रिकॉर्ड तेजी है. इंट्राडे में निफ्टी पहली बार 21600 के पार पहुंचा. सेंसेक्स भी 71836 का लेवल टच किया. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहे. बाजार को ऑटो, PSU बैंक और मेटल सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा. बाजार में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'पावर नैप' (Power Nap) है. उन्होंने इसमें 4 शेयर Clean Science, Balaji Amines, Neogen Chemical, Auther Industries को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Power Nap थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'पावर नैप' है. यह थीम केमिकल सेक्टर पर आधारित है. यह सेक्टर एक पावर नैप लेने के बाद अब फिर से तेजी से दौड़ने के लिए तैयार हो गया है. भारत छठा सबसे बड़ा केमिकल प्रोड्यूसर है. देश की जीडीपी में 7 फीसदी हिस्सेदारी है. बीते 5 सालों से यह सेक्टर 15 फीसदी सीएजीआर से बढ़ रहा है. दूसरी छमाही में रेवेन्यू दमदार रह सकते हैं.
उनका कहना है, दमदार कैपेक्स है. एक्सपोर्ट मार्केट खासकर यूरोप, यूएस से अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है. डिमांड धीरे-धीरे तेज हो रही है. कमोडिटी खासकर स्पेशिशियलिटी की कीमतों खासकर चीन में कम हो रही हैं. चीन सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है. वहां हालात बेहतर होने के चलते भारत की इंडस्ट्री भी सुधर रही है. आने वाले 2 सालों में 27 फीसदी सीएजीआर से यह सेक्टर बढ़ सकता है.
SID की SIP: Power Nap
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
Clean Science
लक्ष्य ₹1920
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Balaji Amines
लक्ष्य ₹3200
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Neogen Chemical
लक्ष्य ₹1700
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Auther Industries
लक्ष्य ₹1140
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
01:19 PM IST