पोर्टफोलियो मजबूत बनाने का मौका, एक्सपर्ट ने दी इन 4 शेयरों को खरीदने की सलाह; 1 साल रखना है टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'बेस्ट ऑफ टाइम' (Best of Time) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Bharti Airtel, Navin Fluorine, Rategain Travel और Poonawalla Fincorp को शामिल किया है.
SID Ki SIP: शेयर मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'बेस्ट ऑफ टाइम' (Best of Time) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Bharti Airtel, Navin Fluorine, Rategain Travel और Poonawalla Fincorp को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'बेस्ट ऑफ टाइम' है. इस थीम में ऐसी कंपनियां हैं, जिनके फाइनेंशियल नंबर्स रिकॉर्ड लेवल पर हैं. ये कंपनियों अपनी प्रॉफिटैबिलिटी, मार्जिन्स पर जोरदार काम कर रही हैं. डिमांड मजबूत है. प्राइसिंग पावर भी है. इनका बिजनेस मैनेजमेंट भी दमदार है. इन कंपनियों का कामकाजी मुनाफा बताता है कि कैश जेनरेशन की इनकी क्षमता दमदार है. मजबूत मार्जिन से कंपनी के कोर बिजनेस की पहचान में मदद मिली है.
SID की SIP: Best of Time
Bharti Airtel
लक्ष्य ₹890
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Navin Fluorine
लक्ष्य ₹5900
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Rategain Travel
लक्ष्य ₹500
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Poonawalla Fincorp
लक्ष्य ₹417
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📌SID की SIP: क्यों चुनी 'बेस्ट ऑफ टाइम' थीम
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
📷सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर
जानिए #SIDKiSIP में.. #stockstobuy #investment #StocksToBuy@AnilSinghvi_ @s_sedani05
Zee Business LIVE- https://t.co/1TgdQ0qH5W pic.twitter.com/U2jo7LELGN
12:35 PM IST