मल्टीबैगर Power PSU Stock में आएगी जोरदार तेजी! Q2 के बाद ब्रोकरेज बुलिश; इस साल 110% मिला रिटर्न
Power PSU Stock: लिस्टिंग के दिन से शेयर अबतक 270 फीसदी उछल चुका है. वहीं, इस साल अबतक स्टॉक 110 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
Power PSU Stock
Power PSU Stock
Power PSU Stock: पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी इंडियन रिन्यूएबल डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे के बाद शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने आउटलुक दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में भी दमदार रिजल्ट दिया है. ग्रोथ मोमेंटम बेहतर है. इससे वैल्युएशन में इजाफा होगा. बीते साल नवंबर में इरेडा की लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग के दिन से शेयर अबतक 270 फीसदी उछल चुका है. वहीं, इस साल अबतक स्टॉक 110 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
IREDA: 12 महीने में ₹280 तक जाएगा भाव
ICICI Direct ने IREDA पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 280 रुपये रखा है. 16 अक्टूबर को शेयर 221 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस साल अबतक स्टॉक 110 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते साल 29 नवंबर को इस सरकारी शेयर की लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग दिन से शेयर करीब 270 फीसदी उछल चुका है. बुधवार को शेयर 0.72 फीसदी टूटकर बंद हुआ.
IREDA: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि इरेडा की दूसरी तिमाही में दमदार परफार्मेंस बनी रही. कंपनी की सालाना आधार पर AUM 36 फीसदी बढ़ी हे. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ग्रोथ भी बढ़ी है. सरकर का फोकस लगातार ग्रोथ और मार्जिन्स को बूस्ट देने के लिए रिन्युएबल्स और रिटेल बिजनेस में एंट्री पर है. बैलेंस शीट को फ्यूचर ग्रोथ के लिहाज से दमदार बनाए रखने के लिए 4500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिल चुकी है. स्टॉक 6.4x FY26 BV (~43x FY26E EPS) पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IREDA का सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 284.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 387.75 करोड़ रुपये हो गया. FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1630.38 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान अवधि में ये 1176.96 करोड़ रुपये था. इसके अलावा कंपनी की ब्याज से होने वाली इनकम 360 करोड़ रुपये से बढ़कर 547 करोड़ रुपये हो गई है.
REDA का वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में नेट प्रॉफिट 935.68 करोड़ रुपये हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 81943.36 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में IREDA की कुल आय 117695.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 16303.85 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 79706.37 से 17047.39 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने बताया है कि 30 सितंबर 2024 तक अपने सभी कर्जों का भुगतान समय पर किया है, चाहे वो डेट सिक्योरिटीज हों, उधार हो या कोई अन्य देनदारी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:02 PM IST