ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में पैसा डबल, रखें नजर
Order News: शेयर को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से पावर ट्रांसफॉर्मर्स सप्लाई का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ₹263.33 करोड़ का है.
Voltamp Transformers Order: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Voltamp Transformers को मंगलवार (5 नवंबर) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से पावर ट्रांसफॉर्मर्स सप्लाई का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ₹263.33 करोड़ का है. मंगलवार (5 नवंबर) को स्टॉक 4.46% की गिरावट के साथ 10,616.50 रुपये पर बंद हुआ.
Voltamp Transformers Order
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Voltamp Transformers को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से अलग-अलग रेटिंग्स के पावर ट्रांसफॉर्मर्स सप्लाई करने का ऑर्डर हासिल हुआ है. टेंडर के तहत पावर ट्रांसफॉर्मर्स की डिजाइन, मैन्युफैक्चर, टेस्ट और सप्लाई शामिल है. यह ऑर्डर 12 महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU ने ₹838 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली, शेयर में तेज उछाल, 1 साल में 193% रिटर्न
Voltamp Transformers Share
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Voltamp Transformers की स्टॉक रिटर्न की बात करें तो इस साल शेयर अब तक 58 फीसदी तक बढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 103 फीसदी, बीते 2 साल में 280 फीसदी और 3 साल में 563 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 14,800 रुपये है और 52 वीक लो 4,960 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 10,740.84 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 1-5 दिन में तगड़ा रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Stocks
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:52 PM IST