3 Power PSU Stocks, मिल सकता है 35% तक रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 13, 2024 09:10 AM IST
Power PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय गिरावट में जरूर है लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए भारतीय बाजार का दमदार ग्रोथ इंटैक्ट है. पावर एक ऐसा सेक्टर है जिसका आउटलुक मजबूत बना रहेगा. इस सेक्टर का डायरेक्ट कनेक्शन इकोनॉमिक डेवलपमेंट से है. ग्लोबल ऐनालिस्ट Macquarie ने पावर फाइनेंसिंग कंपनी PFC और REC साथ में पावर जेनरेशन कंपनी NTPC को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है. इन स्टॉक्स में 35% तक रिटर्न मिल सकता है.
1/5
PFC Share Price Target

Macquarie ने PFC यानी पावर फाइनेंस कंपनी के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 630 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 35% ज्यादा है. यह सिक्लिकल प्ले है और वैल्युएशन सस्ता है. पावर फाइनेंस कंपनियों के लिए क्रेडिट रिस्क घट गया है और ग्रोथ मोमेंटम दमदार है. REC के मुकाबले इसका रिस्क रिवॉर्ड ज्यादा बेहतर है.
2/5
PFC Share Price History

TRENDING NOW
3/5
REC Share Price Target

Macquarie ने REC यानी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन के लिए आउटपरउफॉर्म की रेटिंग और 660 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 28% ज्यादा है. यह पावर प्रोजेक्ट्स फाइनेंसिंग के अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी स्टोरेज जैसे बिजनेस में है. रिन्यूएबल्स के बढ़ते शेयर के कारण री-रेटिंग हो सकती है.
4/5
REC Share Price History

5/5
NTPC Share Price Target
