120% प्रीमियम पर लिस्ट होने वाली पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
Power Stocks: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरीज को कई ऑर्डर हासिल हुए हैं. इन सभी ऑर्डर का साइज 560 करोड़ रुपये है.
Premier Energies Order: पावर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies) के लिए गुड न्यूज है. वीकेंड में पावर कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरीज को 2 ऑर्डर हासिल हुए हैं. इन सभी ऑर्डर का साइज 560 करोड़ रुपये है. 1 नवंबर 2024 को शेयर 5.60 फीसदी बढ़कर 1076.65 रुपये पर बंद हुआ है. आपको बता दें कि Premier Energies का शेयर सितंबर महीने की शुरुआत में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 450 रुपये था. कंपनी का शेयर 120% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 74 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ऑर्डर मिलने की खबर वीकेंड में आई है. इसलिए सोमवार को बाजार खुलने पर स्टॉक फोकस में रहेगा.
Premier Energies Order: ₹560 करोड़ का ऑर्डर
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Premier Energies की दो सब्सिडियरी प्रीमियर एनर्जीस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (Premier Energies International Private Ltd) और प्रीमियर एनर्जीस फोटोवोल्टिक प्राइवेट लिमिटेड (Premier Energies Photovoltaic Private Ltd) को दो बड़े इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) से कई ऑर्डर हासिल हुए हैं. इन ऑर्डर की कुल वैल्यू 560 करोड़ रुपये है. इसमें से 513 करोड़ रुपये सोलर पीवी मॉड्यूल्स के लिए और 47 करोड़ रुपये सोलर पीवी सेल्स के लिए हैं. इन मॉड्यूलों की आपूर्ति दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली है. ये ऑर्डर दिसंबर 2024 से मई 2025 के बीच पूरे किए जाने हैं.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 121% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, अक्टूबर में मिला ₹3496 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Premier Energies एंटिग्रेडेट सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. उनकी प्रोडक्ट रेंज में सोलर सेल, मोनोफेशियल और बाइफेशियल सौर मॉड्यूल, ईपीसी समाधान और ओएंडएम समाधान शामिल हैं. कंपनी 5 मैन्युफैक्चरिंग संचालित करती है, जो सभी हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं.
Premier Energy Share: एक हफ्ते में 14% रिटर्न
प्रीमियर एनर्जीज के शेयर का बाजार में दमदार लिस्टिंग हुई है. एक हफ्ते में शेयर 14 फीसदी तक बढ़ चुका है. हालांकि, 2 हफ्ते में 2 फीसदी और एक महीने में 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,264.90 रुपये है, जो इसने 10 सितंबर 2024 को बनाया था. स्टॉक का 52 वीक लो 801.60 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 48,532.62 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU को एक साथ मिले 3 ऑर्डर, सालभर में 127% दिया रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:58 PM IST