आपके पास है Tata Group का ये स्टॉक, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
Tata Group Stock: कंपनी 2030 तक अपनी परिचालन क्षमता को दोगुना कर 32 GW करने के लिए करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की पावर कंपनी टाटा पावर (Tata Power) ने बड़ा अपडेट दिया है. टाटा पावर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने कहा कि कंपनी 2030 तक अपनी परिचालन क्षमता को दोगुना कर 32 GW करने के लिए करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है. शुक्रवार को टाटा पावर का शेयर 1.77% की बढ़त के साथ 439.45 रुपये पर बंद हुआ.
सिन्हा ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में कंपनी के सेल मॉड्यूल प्लांट में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में टाटा पावर की स्थापित क्षमता 15.6 GW थी, जिसमें से 6.7 GW रिन्यूएबल एनर्जी की थी. कंपनी के 2030 के लक्ष्यों के बारे में उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य परिचालन क्षमता को 31.9 GW तक बढ़ाना है, जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी 23 GW होगी.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Power कंपनी को गुड न्यूज, महारत्न कंपनी से मिला ऑर्डर, इस साल 65% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर (Tata Power) एनर्जी सेक्टर में इस क्षेत्र के लिए देश के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए ट्रांसमिशन सेक्टर में भी काम कर रही है. कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2023-24 में अपनी ट्रांसमिशन लाइन क्षमता को 4,633 सीकेएम (सर्किट किलोमीटर) से बढ़ाकर 10,500 सीकेएम करने की है.
1.46 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना
मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूशन मार्चे पर टाटा पावर का लक्ष्य ग्राहक आधार को 1.25 करोड़ से चार करोड़ तक पहुंचना है. टाटा पावर (Tata Power) ने वित्त वर्ष 2025-30 के लिए 1,46,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 21,000 करोड़ रुपये और अगले वित्त वर्ष के लिए 26,000 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा, इस दौरान हमारा 60% पूंजीगत व्यय नवीकरणीय ऊर्जा पर खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Railway Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मार्केट कैप से ज्यादा का मिला ऑर्डर, 6 महीने में करीब 200% रिटर्न
सिन्हा ने साथ ही बताया कि तमिलनाडु में सेल और मॉड्यूल प्लांट की स्थापना इसकी सब्सिडियरी की सब्सिडियरी कंपनी टीपी सोलर लिमिटेड (TP Solar Ltd) के जरिये 4,300 करोड़ रुपये के निवेश से की गई है. इस 317 एकड़ क्षेत्र में फैली इकाई की क्षमता 4.3 गीगावाट सेल और 4.3 गीगावाट मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग की है. उन्होंने कहा कि यह इकाई देश में एक ही स्थान पर सबसे बड़ी सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं में से एक है.
ये भी पढ़ें- NFO: आज से खुल गया बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड, ₹1000 से निवेश शुरू, जानें इसमें क्या है खास
08:12 PM IST