Tata का मल्टीबैगर स्टॉक बेचने लगे लोग, तिमाही नतीजे आते ही 9% गिर गया शेयर- क्यों?
Trent Share Price: Zudio, Westside जैसे लाइफस्टाइल ब्रांड और आउटलेट चलाने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष-2025 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा और आय दोनों बढ़कर आए हैं, लेकिन इसके बावजूद शेयर में तेज गिरावट की वजह नतीजों का अनुमान से कमजोर होना रहा.
Trent Share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी Trent के शेयरों में 9% तक की गिरावट आई थी. Zudio, Westside जैसे लाइफस्टाइल ब्रांड और आउटलेट चलाने वाली कंपनी ने गुरुवार (7 नवंबर) को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. वित्त वर्ष-2025 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा और आय दोनों बढ़कर आए हैं, लेकिन इसके बावजूद शेयर में तेज गिरावट की वजह नतीजों का अनुमान से कमजोर होना रहा.
मुनाफा बढ़कर 423 करोड़ रुपये पर पहुंचा
Trent का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में 423 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 290 करोड़ रुपये था. इस प्रकार, कंपनी ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर मुनाफे में 46% की वृद्धि की है. हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान था कि मुनाफा करीब 460 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, लेकिन कंपनी का वास्तविक मुनाफा 423 करोड़ रुपये ही रहा.
आय में भी वृद्धि, लेकिन अनुमान से कम
ट्रेंट की कुल आय (Revenue) इस तिमाही में 4036 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2891 करोड़ रुपये थी. यानी कि कंपनी ने साल-दर-साल 39% की आय वृद्धि दर्ज की है. हालांकि अनुमान था कि कंपनी की आय 4512 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.
कामकाजी मुनाफा 640 करोड़ रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का कामकाजी मुनाफा (Operating Profit) इस तिमाही में बढ़कर 640 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 461 करोड़ रुपये था. यह 39% की वृद्धि है.ट्रेंट का कामकाजी मार्जिन 15.9% पर स्थिर रही है.
02:02 PM IST