Maharatna PSU Stock बना 2024 के लिए टॉप पिक, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाया टारगेट; साल भर में दिया 65% रिटर्न
Maharatna PSU Stock to BUY: बेहतर आउलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कोल इंडिया को 2024 के अपने टॉप पिक (2024 Top Pick) में शामिल किया है. ब्रोकरेज ने महारत्न PSU पर रेटिंग अपग्रेड कर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
Maharatna PSU Stock: Top Picks 2024
Maharatna PSU Stock: Top Picks 2024
Maharatna PSU Stock to BUY: दमदार वॉल्यूम ग्रोथ और मजबूत डिमांड के दम पर महारत्न PSU कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार (28 दिसंबर) को स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. 2023 में तगड़ा रिटर्न दे चुका ये शेयर नए साल में भी जोरदार रैली को तैयार है. बेहतर आउलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कोल इंडिया को 2024 के अपने टॉप पिक (2024 Top Pick) में शामिल किया है. ब्रोकरेज ने महारत्न PSU पर रेटिंग अपग्रेड कर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
Coal India: ₹430 नया टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया पर BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 380 से बढ़ाकर 430 रुपये किया है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर 366 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. 2023 में इस Maharatna PSU Stock ने तगड़ी तेजी दिखाई है. निवेशकों को 65 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. गुरुवार को सेशन के दौरान कोल इंडिया ने 375.50 रुपये पर 52 वीक का नया हाई बनाया. BSE पर इस लार्ज कैप महारत्न PSU कंपनी का मार्केट कैप 2.31 लाख करोड़ से ज्यादा रहा.
Coal India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है, कोल इंडिया के बिक्री और उत्पादन में अच्छी ग्रोथ है. FY24 में 25 दिसंबर तक बिक्री 11.3% बढ़ी है. 25 दिसंबर तक उत्पादन 12.3% बढ़कर 664.37 MT हो गया. पावर सेक्टर से बेहतर मांग के चलते कोयले के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही E - ऑक्शन की कीमतों में सुधार हुआ है. पिछले कुछ महीनो में E -ऑक्शन का प्रीमियम 80 से 100 % तक पहुंच गया है. इसके अलावा कोल इंडिया लगातार कैपेक्स बढ़ा रही है. FY20 के मुकाबले FY23 में कैपेक्स का तीन गुना हुआ है. कंपनी को बढ़ते कैपेक्स का फायदा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने खर्चों में कमी कर रही है, जिसका फायदा कंपनी के रेवेन्यू मार्जिन पर देखने को मिलेगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत पावर सेक्टर की डिमांड से लॉन्ग टर्म विजिबिलिटी है. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) के मुताबिक अप्रैल-अक्टूबर 2023 के दौरान थर्म पावर कैपेसिटी में अतिरिक्त 1.7gw क्षमता बढ़ी है. इसके अलावा थर्मल पावर कैपेसिटी में और 29gw क्षमता मार्च 2027 तक बढ़ सकती है. वित्त मंत्रालय ने FY24के लिए 1,750bu इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन का लक्ष्य रखा है. जोकि सालाना आधार पर 7.2 फीसदी ज्यादा है. कुल पावर जेनरेशन में थर्मल पावर की हिस्सेदारी 75 फीसदी हो सकती है. इससे Coal India में लॉन्ग टर्म ग्रोथ आने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:00 PM IST