सालभर में 100% रिटर्न देने वाला महारत्न PSU Stock भरेगा नई उड़ान, ₹255 है अगला टारगेट
Maharatna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) और UBS इस PSU Stock पर बुलिश हैं. गेल इंडिया 60,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में है. इसका पॉजिटिव असर कंपनी की ग्रोथ आउटलुक पर देखने को मिलेगा.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy: ऑयल एंड गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी गेल इंडिया (GAIL India) के शेयर में मंगलवार (11 जून) को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. सालभर में शेयरधारकों का पैसा डबल कर चुका यह शेयर आगे भी अच्छी दौड़ लगाने को तैयार है. ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) और UBS इस PSU Stock पर बुलिश हैं. गेल इंडिया 60,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में है. इसका पॉजिटिव असर कंपनी की ग्रोथ आउटलुक पर देखने को मिलेगा.
GAIL India: ₹255 तक जाएगा भाव
मॉर्गन स्टैनली ने गेल इंडिया पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 255 रुपये रखा है. 10 जून 2024 को शेयर का भाव 208 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 23 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है. UBS ने गेल इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये रखा है.
ब्रोकरेज का कहना है, FY31 गेल का 60,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है. बोर्ड को अभी इसकी मंजूरी मिलना बाकी है. गेल अपने फीडस्टॉक को डायवर्सिफाई कर रहा है. गेल पेटकेम को लेकर भारी निवेश कर रहा है. 2025 के अंत तक 2.95mmtpa पोर्टफोलियो हो सकता है.
GAIL: 1 साल में पैसा डबल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गेल इंडिया का शेयर बीते एक साल में शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 100 फीसदी रहा है. 6 महीने में शेयर 50 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न 28 फीसदी तक रहा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 233 और लो 103.20 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:49 PM IST