मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए चुने 2 शेयर, होगी तगड़ी कमाई! जानें टारगेट्स और स्टॉपलॉस
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. ऐसे ही दो शेयरों पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी की राय दी है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. ऐसे ही दो शेयरों पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी की राय दी है. इनमें Hero MotoCorp और Mankind Pharma को इंट्राडे के लिए चुना है. उन्होंने शेयरों पर खरीदारी की राय के साथ ट्रिगर्स भी बताएं हैं.
जोरदार रिटर्न के लिए बेस्ट शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि Hero MotoCorp Fut को खरीदना है. शेयर पर 2970, 2995 और 3020 रुपए का टारगेट है. साथ ही 2900 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की राय है. कल शेयर 2937.75 रुपए पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि कल के इन्वेस्टर्स डे में कंपनी के नए CEO निरंजन गुप्ता ने मार्केट शेयर समेत कई अहम बातें कही.
क्यों खरीदें हीरो मोटोकॉर्प का शेयर
ब्रोकरेज की रेटिंग पर अनिल सिंघवी ने कहा कि ज्यादातर लोग हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को लेकर पीछे देख रहे हैं. जबकि आगे देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बजाज, आयशर काफी चल चुके हैं, जबकि हीरो का चलना अभी बाकी है. मार्केट गुरु ने कहा कि हाई रिस्क कॉल है. इसलिए स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है. शेयर फंडामेंटली बेहतर होता दिख रहा है. शेयर नीचे मिले तो जरूर खरीदें.
मार्केट गुरु को पसंद है ये शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मंगलवार को खरीदारी के लिए दूसरा शेयर Mankind Pharma को चुना. हाल ही में लिस्ट इस शेयर में खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि शेयर से जुड़ी बढ़िया रिपोर्ट भी आई है. हल्का करेक्शन के बाद शेयर सही लेवल पर मिल रहा है. अनिल सिंघवी ने IPO पर बुलिश राय दी थी. अभी भी शेयर पर खरीदारी की राय है.
इस लेवल तक जाएगा मैनकाइंड फार्मा का शेयर
उन्होंने कहा कि Mankind Pharma को 1465 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 1488, 1500 और 1510 रुपए का टारगेट है. बता दें कि 12 जून को शेयर 1474 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मैनकाइंड फार्मा के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मार्गन ने ओवरवेट की रेटिंग के साथ कवरेज शुरु की है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 1730 रुपए का इनवेस्टमेंट टारगेट दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:12 AM IST