अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए चुना Godrej Industries, जानें ट्रेडर्स के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस
Anil Singhvi Stocks to BUY: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. बाजार में उठापटक बने रहने की उम्मीद है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमाई के लिए Godrej Industries को चुना है. जानिए टारगेट डीटेल.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार में टेक्निकल आधार पर कमजोरी दिख रही है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है. बुधवार को FII ने 2500 करोड़ की छोटी बिकवाली की थी और DII ने 6145 करोड़ की खरीदारी की. बाजार का सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है. ऐसे में भारी उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहें. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स की कमाई के लिए Godrej Industries को चुना है.
Godrej Industries Share Price Target
Godrej Industries का शेयर 942 रुपए पर हैं. 920 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 945 रुपए का पहला, 955 रुपए का दूसरा और 970 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 2 गुना, नेट प्रॉफिट 3 गुना और मार्जिन्स में भी बड़ा उछाल आया है. हर पैमाने पर रिजल्ट अच्छा रहा है. इस शेयर का 52 वीक्स हाई 1314 रुपए और लो 642 रुपए का है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 14, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Godrej Industries में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/6GzoWS1DPW
Godrej Industries Q2 Results
Q2 रिजल्ट की बात करें तो Godrej Industries की टोटल इनकम 20% ग्रोथ के साथ 5118 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 229% उछाल के साथ 288 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स यानी PBIT 58% उछाल के साथ 906 करोड़ रुपए रहा. गोदरेज इंडस्ट्रीज का बिजनेस FMCG, रियल एस्टेट, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स, फाइनेंशियल सर्विसेज समेत कई सेगमेंट में फैला हुआ है.
09:23 AM IST