ट्रेडर्स के लिए अनिल सिंघवी ने आज चुने ये 2 Stocks, जान लें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY: बाजार में इस समय सुस्ती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए Chambal Fertilisers और Wipro को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: बाजार का सेंटिमेंट फिर से कमजोर हो गया है. ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट नहीं मिल रहा है. FII रुक-रुक कर बिकवाली कर रहे हैं. ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग हावी हो जाता है. कुल मिलाकर बाजार में इस समय निश्चित दिशा का अभाव है. हालांकि, खबरों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे के तहत Chambal Fertilisers को चुना है.
Chambal Fertilisers Fut Target
Chambal Fertilisers Fut में खरीद की सलाह है. 525 रुपए के स्टॉपलॉस को रखना है और 542 रुपए का पहला और 549 रुपए का दूसरा टारगेट होगा. दरअसल सरकार DAP की कीमत में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है. इसकी कीमत में 12-15% की बढ़ोतरी हो सकती है. माना जा रहा है कि 1 जनवरी से DAP की कीमत बढ़ जाएगी. 4 साल के बाद कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी. बजट से पहले भी फर्टिलाइजर स्टॉक्स में तेजी रहती है. पोजिशनल आधार पर 600 रुपए का टारगेट दिया गया है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 17, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Chambal Fert & wipro में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...#StocksInNews @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/MUtWQot8HR
Wipro Fut Target
मार्केट गुरु ने Wipro Fut में भी खरीद की सलाह दी है. 305 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 314 रुपए का पहला, 317 रुपए का दूसरा औऱ 321 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. IT शेयरों में ओवरऑल मजबूती देखी जा रही है. विप्रो ने Applied Value Technologies के अधिग्रहण के लिए करार किया है. 340 करोड़ रुपए में यह डील हुई है. 31 दिसंबर तक इस डील को पूरा किया जाएगा. CLSA ने इस आईटी स्टॉक के लिए टारगेट 303 रुपए से बढ़ाकर 606 रुपए कर दिया है.
09:22 AM IST