Stock Market Closing Highlihgts: शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक टूटकर बंद; निफ्टी 24,400 के नीचे आया; क्यों आई इतनी गिरावट?
Stock Market Updates: सुबह 11:40 के आसपास सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा गिरकर 80,800 के लेवल पर आ गया था, तो निफ्टी 280 अंकों के नुकसान के साथ 24,400 के नीचे ट्रेड करता दिखाई दिया.
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में दिसंबर महीना भी वॉलेटिलिटी के साथ गुजर रहा है. मंगलवार को बाजारों में गिरावट के साथ शुरुआत हुई और फिर ये गिरावट बढ़ती ही गई. क्लोजिंग में भारी गिरावट के साथ बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए. निफ्टी 332 अंक गिरकर 24,336 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1064 अंक गिरकर 80,684 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 746 अंक गिरकर 52,834 पर बंद हुआ.
आज बैंकिंग, NBFCs और ऑटो स्टॉक्स में बड़ी बिकवाली आई. मेटल स्टॉक्स भी गिरे. दिन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयरों में बिकवाली आ रही थी. हालांकि, रियल्टी स्टॉक्स में आज भी अच्छी तेजी आई. India VIX 3.3% ऊपर बंद हुआ. निफ्टी पर मीडिया इंडेक्स को छोड़कर सारे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी पर बस Cipla और ITC थोड़ी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे. टॉप लूजर्स में Shriram Finance, GRASIM, Hero MotoCorp, Bharti Airtel, JSW Steel शामिल रहे. इनमें 2.7% से लेकर 5.2% तक की गिरावट आई.
बाजार में क्यों आई गिरावट?
यूं तो बाजार का मूड पिछले ढाई महीनों से कमजोर ही है, लेकिन पिछले हफ्ते की हल्की रिकवरी के बाद ऐसा लग रहा है कि बाजार संभल जाएंगे, लेकिन आज के कारोबार में तो बाजार का सेंटीमेंट बिल्कुल ही निगेटिव होता नजर आया. इसके पीछे हॉलीडे सीजन में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली बढ़ने को माना जा रहा है. FII वॉल्यूम्स अभी कम है, ऊपर से अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर होने वाली मीटिंग के पहले भी निवेशक सतर्क नजर आए. फेड की ओर से 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, ये चिंताएं भी जताई जा रही हैं कि हो सकता है कि फेड रेट कट पर पॉज़ लगा सकता है या फिर आगे रेट कट और पॉलिसी को लेकर स्लोडाउन के संकेत दे सकता है, ऐसे में अभी सतर्क आउटलुक बना हुआ है. साथ ही फाइनेंशियल, आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव डाला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख ब्याज दर पर निर्णय से पहले निराशा का माहौल रहा. बाजार पहले ही नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती को मानकर चल रहा है. हालांकि, वह किसी प्रकार के आक्रामक रुख को लेकर सतर्क भी है. बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीतिगत दर को यथावत रखने की संभावना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के अबतक के निचले स्तर पर आने और ऊंचे व्यापार घाटे से भी बाजार पर दबाव रहा.’’
सुबह बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी और पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 237 अंक गिरकर 81,511 पर खुला. निफ्टी 84 अंक गिरकर 24,584 पर खुला और बैंक निफ्टी 184 अंक गिरकर 53,394 पर खुला.
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट रही. अमेरिकी बाजार में सोमवार को गिरावट रही. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 278.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.58 डॉलर प्रति बैरल रहा.
आज खबरों वाले शेयर
Clean Science
सब्सिडियरी CFCL ने BHT का उत्पादन शुरू किया
दौंड, पुणे में BHT का उत्पादन शुरू किया
BHT: Butylated Hydroxy Toluene
CFCL: Clean Fino-Chem Limited
Granules India
US FDA से दवा की अर्जी को मंजूरी मिली
सब्सिडियरी की दवा की अर्जी को मंजूरी मिली
Lisdexamfetamine Dimesylate Chewable की अर्जी मंजूर
ADHD के इलाज में दवा का इस्तेमाल
ADHD: Attention Deficit Hyperactivity Disorder
TARC
SEBI ने फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया
फाइनेंशियल स्टेटमेंट की जांच के लिए ऑडिटर नियुक्त
FY21 से FY23 तक के फाइनेंशियल स्टेटमेंट की जांच
SEBI को निवेशकों, सिक्योरिटीज मार्केट को नुकसान का अंदेशा
SEBI को कंपनी के बिजनेस ट्रांजैक्शन से नुकसान होने का अंदेशा
Indoco Rem
US FDA से वॉर्निंग लेटर जारी
गोवा के Verna प्लांट को वॉर्निंग लेटर जारी
11 अक्टूबर को प्लांटII & III को OAI स्टेट्स
वॉर्निंग लेटर पर US FDA से मिलकर काम करेंगे
ITC
होटल कारोबार का डीमर्जर 1 जनवरी से प्रभावी
सर्विस प्लैटफॉर्म के लिए ड्राफ्ट सर्कुलर पर कंसल्टेशन पेपर जारी
ड्राफ्ट सर्कुलर पर 7 जनवरी तक दे सकते हैं राय
SEBI ने निवेशकों के लिए 'MITRA' प्लैटफॉर्म
प्लैटफॉर्म के जरिए निवेशक इनएक्टिव MF खोज सकेंगे
अनक्लेम्ड MF की खोज भी 'MITRA' प्लैटफॉर्म से संभव
MITRA: MF Investment Tracing & Retrieval Assistant
Coromandel Intl
Mahindra Krish-E के साथ करार
ड्रोन Spraying सर्विस के लिए करार
Tata Motors
UPSRTC से 1297 बस चेसिस के लिए ऑर्डर मिला
UPSRTC: UP State Road Transport Corp
LT Foods
भारत में DAAWAT Jasmine Thai Rice लॉन्च
Genesys Intl
कंपनी को ~56 Cr का ऑर्डर मिला
लैंड रिकॉर्ड मॉनेटाइजेशन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर
BCL IND
क्षमता विस्तार पर ~150 Cr निवेश करेगी
75 KLPD क्षमता का बायो-डीजल प्लांट लगाएगी
खड़गपुर में oil extraction प्लांट लगाएगी
भटिंडा में 150 KLPD क्षमता का एथेनॉल
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी
एथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए एनवार्यनमेंटल क्लीयरेंस मिला
EC: Environmental Clearance
NMDC
बोनस शेयर के लिए 27 दिसंबर रिकॉर्ड डेट तय
Maruti Suzuki
इस साल अब तक रिकॉर्ड 20 LK गाड़ियों का उत्पादन किया
एक साल में 20 LK गाड़ियों का उत्पादन करने वाली पहली कंपनी
04:49 PM IST