Gold-Silver Price: सोने-चांदी में आई सुस्ती? ज्वैलरी खरीदना हुआ सस्ता, जानें ताजा अपडेट
Gold-Silver Price: ग्लोबल बाजारों में तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आने के पहले सोना थोड़ा सुस्त है, लेकिन इस बीच सर्राफा बाजार में कारोबारी बड़ी बिकवाली कर रहे हैं, जिसके चलते दाम गिर गए हैं.
Gold-Silver Price: सोने-चांदी में खरीदारी करनी है, तो अभी अच्छा वक्त हो सकता है. सर्राफा बाजार में मेटल्स के दामों में गिरावट जारी है. ग्लोबल बाजारों में तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आने के पहले सोना थोड़ा सुस्त है, लेकिन इस बीच सर्राफा बाजार में कारोबारी बड़ी बिकवाली कर रहे हैं, जिसके चलते दाम गिर गए हैं. आज वायदा बाजार में मेटल्स में मिला-जुला कारोबार दिखाई दिया है.
Gold Silver Price on MCX
वायदा बाजार में सोना सुबह 10 बजे के आसपास 87 रुपये की तेजी के साथ 77,148 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था, जोकि कल 77,061 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ था. चांदी में 73 रुपये की गिरावट थी, सुबह ये 200 रुपये तक गिरा हुआ था. इसका भाव 90,980 रुपये पर दर्ज हो रहा था. चांदी का कल क्लोजिंग भाव 91,110 रुपये पर था.
सर्राफा बाजार में सस्ते हो गए सोना-चांदी
आभूषण और फुटकर कारोबारियों की अंधाधुंध बिकवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,150 रुपये लुढ़ककर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 300 रुपये घटकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,150 रुपये घटकर 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
विश्व स्वर्ण परिषद (वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल) के अनुसार, इस साल रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद वर्ष 2025 में कीमती धातु की कीमतें और धीमी गति से बढ़ेंगी. हालांकि, अगले साल की बढ़त के वृद्धि और महंगाई जैसे फैक्टर्स के चलते प्रभावित होने की संभावना है.
10:17 AM IST