अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए चुने ये 3 Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY: रिकवरी वाले बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए Varun Beverages, Aditya Birla Fashion और Garden Reach Shipbuilders को चुना है.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: बाजार में रिकवरी के अच्छे संकेत मिल रहे हैं. निफ्टी 24500 के ऊपर कारोबार कर रहा है. स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे के तहत 3 स्टॉक्स को चुना है. ये स्टॉक्स Varun Beverages, Aditya Birla Fashion और Garden Reach Shipbuilders हैं. तीनों स्टॉक्स में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Garden Reach Share Price Target
Garden Reach Shipbuilders के लिए 1690 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 1725 रुपए, 1740 रुपए और 1760 रुपए का दिया गया है. इस शेयर में आज 4-5% की तेजी है और यह शेयर 1770 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. मार्केट गुरु के टारगेट पहले ही अचीव हो गए हैं.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 4, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Varun Beverages, ABFRL & garden reach में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...#StocksInNews @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/tMRh3vW62J
Varun Beverages Fut Target
मार्केट गुरु की दूसरी पसंद Varun Beverages Fut है. इसके लिए 611 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 636 रुपए और 644 रुपए का दिया गया है. हाल ही में इस स्टॉक को F&O कैटिगरी में शामिल किया गया है. सरकार ने कहा कि फिलहाल GST की दरों में बढ़ोतरी को लेकर किसी तरह का विचार नहीं है. यह तत्काल राहत की खबर है.
Aditya Birla Fashion Fut Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने ऑल टाइम फेवरेट में एक Aditya Birla Fashion Fut में भी खरीद की सलाह दी है. 314 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 322 रुपए का पहला टारगेट है. इसके आगे 325 और 330 रुपए का टारगेट दिया गया है. GST दरों में बदलाव नहीं होने का राहत स्टॉक में है. इसके अलावा Trent, ITC जैसे शेयरों पर भी पॉजिटिव असर दिखेगा.
10:28 AM IST