बाजार खुलते ही बेच दें ये Gas Stocks! गैस कंपनियों को लगा है बड़ा झटका
Anil Singhvi Stocks to Sell: सोमवार (18 नवंबर) के कारोबार में गैस शेयरों में बिकवाली की राय आ रही है. अनिल सिंघवी ने आज के कारोबार में MGL, IGL के शेयरों में बिकवाली करने की सलाह दी है.
Anil Singhvi Stocks to Sell: घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली और गिरावट के बीच गैस सेक्टर की कंपनियों के लिए बुरी खबर आई है. ऐसे में सोमवार (18 नवंबर) के कारोबार में गैस शेयरों में बिकवाली की राय आ रही है. अनिल सिंघवी ने आज के कारोबार में MGL, IGL के शेयरों में बिकवाली करने की सलाह दी है.
Sell MGL Futures:
Mahanagr Gas Limited के फ्यूचर्स में बिकवाली करने की राय है. स्टॉपलॉस 1345 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1260, 1230, 1210, 1180 पर रखना है.
TRENDING NOW
Sell IGL Futures:
IGL (Indraprastha Gas Ltd.) के फ्यूचर्स में भी बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 414 पर रखना है और टारगेट प्राइस 385, 372, 355 पर रखना है.
क्या है गैस कंपनियों के लिए खबर?
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को झटका लगा है. IGL, MGL और Adani Gas के आवंटन में 13 से 20 परसेंट की कटौती की गई. मुनाफे पर निगेटिव असर पड़ेगा. APM गैस आवंटन में 13% से 20% की और कमी की गई है. सरकार ने एक महीने में दूसरी बार खुदरा सीएनजी विक्रेताओं को घरेलू स्तर पर उत्पादित सस्ती प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में कटौती की है.
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप के जरिये रसोई गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी IGL ने बीते दिनों शेयर बाजार को बताया कि 16 नवंबर से घरेलू आपूर्ति में करीब 20 प्रतिशत की कटौती की गई है. इससे पहले 16 अक्टूबर से आपूर्ति में करीब 21 प्रतिशत की कटौती की गई थी.
सरकार के निर्धारित मूल्य (वर्तमान में 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश तापीय इकाई) पर आईजीएल को घरेलू गैस आवंटन मिलता है. इसका विकल्प आयातित गैस है, जिसकी कीमत घरेलू दर से दोगुनी है.
09:07 AM IST