अनिल सिंघवी ने आज आपकी कमाई के लिए चुने ये 2 Telecom Stocks, जानें टारगेट डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: बाजार में कमजोरी है लेकिन इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलिकॉम स्टॉक्स में तेजी है. अनिल सिंघवी ने इस सेक्टर के 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार की फिर कमजोर शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 150 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज की गई और यह 23350 के नीचे कारोबार कर रहा है. गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है जिसके कारण ग्रुप के सभी स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है और बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हुआ है. हालांकि, खबरों का स्पेसिफिक सेक्टर और स्टॉक्स पर पॉजिटिव असर भी है. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमाई के लिए टेलिकॉम सेक्टर के 2 शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Indus Tower Share Price Target
अनिल सिंघवी ने Indus Tower में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 328 रुपए पर है. 321 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 334 रुपए का पहला, 337 रुपए का दूसरा और 342 रुपए का तीसरा टारगेट दिया है. दरअसल 3700 करोड़ के सर्विस टैक्स को लेकर एक लाएबिलिटी थी जो हट गया है. यह बड़ी राहत की खबर है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर जो फैसला दिया है उसका फायदा मिलेगा. SC के फैसले से टेलिकॉम और टावर इन्फ्रा कंपनियों के लिए वर्किंग कैपिटल रिलीज होगा.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Indus Tower & Bharti Airtel में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #StocksInNews pic.twitter.com/BF2lEhQogB
Bharti Airtel Fut Target
अनिल सिंघवी ने Bharti Airtel Fut में भी खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1529 रुपए पर है. 1508 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1539 रुपए, दूसरा 1555 रुपए और तीसरा 1575 रुपए का है. सुप्रीम कोर्ट का इनपुट टैक्स क्रेडिट पर जो फैसला आया है उसका लाभ मिलेगा. COAI यानी सेल्युलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि कोर्ट के फैसले से इंडस्ट्री की हालत में सुधार होगा और उनके फाइनेंशियल बोझ कम होंगे.
09:29 AM IST