₹100 से सस्ते इस सरकारी शेयर से पैसा बनेगा या नहीं? जान लीजिए Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी और टारगेट
सरकारी कंपनी BHEL ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का प्रॉफिट 117.4% बढ़कर 31 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 14.3 करोड़ रुपए था. इसी तरह आय में भी 2.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. नतीजों के सीजन के चलते बाजार में स्टॉक एक्शन है. ऐसा ही एक स्टॉक है जो नतीजों के चलते आज ब्रोकरेज की रडार पर है, जिसका नाम पर BHEL है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली और नोमुरा ने शेयर पर अपनी राय दी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी यह 100 रुपए से सस्ता सरकारी कंपनी का शेयर शामिल है तो जान लें कि ब्रोकरेज की क्या राय बन रही है?
मॉर्गन स्टैनली ने दिया ₹34 का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley on BHEL) पब्लिक सेक्टर की कंपनी भेल के शेयर पर अंडरवेट की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 34 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक तीसरी तिमाही में EBITDA अनुमान से कमजोर रहा. इसके अलावा तिमाही आधार पर इंटरेस्ट कॉस्ट भी घटकर 13% रहा.
कंपनी के नए ऑर्डर में 1% का इजाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BHEL का इंडस्ट्रिलयल आय भी सालाना आधार पर 21% घटा है. मार्जिन भी 350 बेसिस पॉइंट्स घटकर -7.7% रहा. तीसरी तिमाही में नए ऑर्डर में 1% की बढ़त दर्ज की गई. इसमें इंडस्ट्रियल कारोबार की हिस्सेदारी 50% रही. अन्य ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura on BHEL) ने भेल के शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है. शेयर पर 79 रुपए का टारगेट दिया है.
BHEL Q3 Results
सरकारी कंपनी BHEL ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का प्रॉफिट 117.4% बढ़कर 31 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 14.3 करोड़ रुपए था. इसी तरह आय में भी 2.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 5263.4 करोड़ रुपए रही. मार्जिन भी 1.7% से बढ़कर 2.7% रही.
02:02 PM IST