भागने के लिए तैयार ये 2 PSU Stocks, अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए चुना
Anil Singhvi Stocks to BUY: रिकवरी वाले बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो दमदार PSU Stocks को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Anil Singhvi PSU Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi PSU Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार रिकवरी रही. ग्लोबल मार्केट से संकेत मजबूत हैं, जिसके कारण आज बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है. रिजल्ट का सीजन चल रहा है और नतीजों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ-द-डे के रूप में फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट से 2 स्टॉक को चुना है. दोनों कंपनियों ने हाल ही में Q2 रिजल्ट जारी किया है. पहला स्टॉक BHEL यानी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड है. दूसरा BEL यानी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स हैं. दोनों PSU Stocks हैं.
BHEL Future Target
BHEL Future के लिए 223 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 240 रुपए का पहला और 243 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. फिलहाल यह शेयर 230 रुपए पर है. Q2 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. कंपनी को सालाना आधार पर 238 करोड़ के घाटे के मुकाबले 96.6 करोड़ का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ है. ये नंबर इसलिए भी बड़ा है क्योंकि कंसो मुनाफा 14 करोड़ पर रहने का अनुमान था. 63 करोड़ के मुकाबले 106 करोड़ कंसॉलिडेटेड मुनाफा रहा है. कंपनी की आय 5,125 करोड़ से बढ़कर 6,580 करोड़ पर रही है, अनुमान 5,773 करोड़ पर रहने का था. 155 करोड़ कामकाजी घाटे के मुकाबले 275 करोड़ मुनाफा रहा है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 29, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी BEL & BHEL में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/pSJXmZo7iN
BEL Future Target
मार्केट गुरु का दूसरा स्टॉक BEL Future है. यह शेयर 271 रुपए पर है. 264 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 274 रुपए का पहला, 278 रुपए का दूसरा और 284 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. यह डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. वीकेंड में कंपनी का रिजल्ट आया था और ऑर्डर बुक 75000 करोड़ रुपए के करीब है. PSU Stocks में रिकवरी देखी जा रही है जिसका फायदा मिलेगा.
09:46 AM IST