31% करेक्शन के बाद दौड़ने को तैयार मल्टीबैगर PSU Stock, 58% तक मिलेगा रिटर्न!
BHEL Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने BHEL पर अपनी Overweight की रेटिंग को बरकरार रखा है. सोमवार की क्लोजिंग 229 के मुकाबले इसपर 58% का अपसाइड टारगेट 364 रुपये का लक्ष्य दिया है.
BHEL Share Price: सरकारी कंपनी BHEL के दूसरी तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयरों में अच्छी कमाई का मौका मिल सकता है. कंपनी ने मंगलवार को दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए थे. पहली तिमाही के नतीजों के बाद से ही शेयर में गिरावट के बाद दायरे में कारोबार दिखाई दे रहा है. शेयर ने जुलाई में अपना 52 हफ्तों का हाई बनाया था. इस स्तर से फिलहाल ये 31% नीचे चल रहा है. शेयर मंगलवार को 235 रुपये के आसपास चल रहा था. शेयर में इन स्तरों से 53% ऊपर का भाव देखने को मिल सकता है.
Morgan Stanley BHEL पर बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने BHEL पर अपनी Overweight की रेटिंग को बरकरार रखा है. सोमवार की क्लोजिंग 229 के मुकाबले इसपर 58% का अपसाइड टारगेट 364 रुपये का लक्ष्य दिया है. शेयर ने इस साल 9 जुलाई को 335 का 52 हफ्तों का ऑल टाइम हाई छुआ था. इसके बाद अक्टूबर में हमने इसे 210 के लो पर भी आते देखा.
कंपनी अपने आउटलुक को लेकर कॉन्फिडेंट है. अगले 5 सालों में 15% सालाना रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिल सकता है. इसके 17.5% पर भी बढ़ने की उम्मीद है. आगे ऑर्डर इन्फ्लो भी अच्छा रह सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PSU शेयरों में इस वक्त अच्छा रिबाउंड देखने को मिल रहा है, ऐसे में PSU स्टॉक में खरीदारी कर सकते हैं. अगर शेयर के रिटर्न की बात करें तो BHEL के शेयरों में पिछले 1 महीने में 16% से ज्यादा की गिरावट आई है. 6 महीनों के ग्राफ में भी शेयर 15% से ज्यादा गिरा हुआ है. लेकिन इस साल अभी तक शेयर 18% का रिटर्न दे चुका है.
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी (YoY)
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 106.15 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी को लाभ हुआ है. एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 63.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी को 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 211.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. बीएचईएल की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,695.37 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,305.38 करोड़ रुपये थी.
03:52 PM IST