मल्टीबैगर PSU ने किया कमाल, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, खबर आते ही 10% दौड़ा शेयर
BHEL Q2 Results: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी को सालाना आधार पर 238 करोड़ के घाटे के मुकाबले 96.6 करोड़ का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ है. ये नंबर इसलिए भी बड़ा है क्योंकि कंसो मुनाफा 14 करोड़ पर रहने का अनुमान था.
BHEL Q2 Results: सार्वजनिक हिस्सेदारी वाली कंपनी BHEL (Bharat Heavy Electricals Ltd) ने सोमवार (28 अक्टूबर) को दूसरी तिमाही के लिए जबरदस्त नतीजे पेश किए है. कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. अच्छे नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी दिखा. दोपहर में नतीजे आने के बाद कंपनी का शेयर 10% तक चढ़ गया.
हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी को सालाना आधार पर 238 करोड़ के घाटे के मुकाबले 96.6 करोड़ का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ है. ये नंबर इसलिए भी बड़ा है क्योंकि कंसो मुनाफा 14 करोड़ पर रहने का अनुमान था. 63 करोड़ के मुकाबले 106 करोड़ कंसॉलिडेटेड मुनाफा रहा है. कंपनी की आय 5,125 करोड़ से बढ़कर6,580 करोड़ पर रही है, अनुमान 5,773 करोड़ पर रहने का था. 155 करोड़ कामकाजी घाटे के मुकाबले 275 करोड़ मुनाफा रहा है.
कंपनी ने BHEL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि "एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 106.15 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी को लाभ हुआ है. एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 63.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी को 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 211.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,695.37 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,305.38 करोड़ रुपये थी."
BHEL Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी दिखाई दी. शेयर 10 प्रतिशत तक की तेजी देख रहा था. पिछली क्लोजिंग 216 के लेवल के मुकाबले आज ये 217 पर खुला था और 238 रुपये के हाई पर गया था.
04:00 PM IST