BHEL के शेयर में आपने भी लगाया है पैसा? Macquarie ने दी अंडरपरफॉर्म की रेटिंग; देखें टारगेट
सुस्त ग्लोबल मार्केट के चलते आज घरेलू मार्केट में नरमी है. बाजार की बिकवाली में IT, ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे हैं. इसके अलावा अदानी ग्रुप के शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है.
शेयर बाजार में गुरुवार को कमजोरी देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 59100 के अहम स्तर के पास कारोबार कर रहा. बाजार में बिकवाली की वजह ग्लोबल मार्केट में आई सुस्ती है. ऐसे बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में है. ऐसा ही एक शेयर पब्लिक सेक्टर का शेयर BHEL है, जो आज कमजोर बाजार में भी 3% से ज्यादा की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. लेकिन ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है.
BHEL पर ग्लोबल ब्रोकरेज की रेटिंग
जेफरीज ने PSU स्टॉक भेल पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 39 रुपए का टारगेट दिया है. जबकि शेयर 3.3% की मजबूती के साथ BSE पर 75 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है. इसी तरह मॉर्गन स्टैनली ने भी शेयर पर अंडरवेट की रेटिंग दी है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 34 रुपए का टारगेट दिया है. यानी फिलहाल शेयर पर डाउनसाइड का ही टारगेट दिया गया है.
क्यों नहीं भा रहा BHEL का स्टॉक?
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
5900 करोड़ रुपए की आय के अनुमान के मुकाबले 5263 करोड़ की आय
तिमाही आधार पर ब्याज खर्च बढ़ने से चिंता बढ़ी है.
इंडस्ट्रियल सेगमेंट की आय में 21% और मार्जिन 3.5% की सालाना गिरावट
शेयर बाजार का हाल
सुस्त ग्लोबल मार्केट के चलते आज घरेलू मार्केट में नरमी है. बाजार की बिकवाली में IT, ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे हैं. इसके अलावा अदानी ग्रुप के शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 12:20 बजे तक 3410 से ज्यादा शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें 1714 स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
05:38 PM IST