Maharatna PSU Stock: महारत्न सरकारी कंपनी BHEL में 2024 में टर्नअराउंड दिखेगा. कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है और नए साल में कंपनी को बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. भेल के दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने महारत्न पीएसयू शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 230 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की ऑर्डर वैल्यू 60,000 करोड़ रुपये के पार जा सकती है. बीते एक साल में भेल का स्टॉक 140 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
BHEL: ₹230 का लेवल करेगा टच
एंटिक ने भेल के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 230 रुपये प्रति शेयर रखा है. 1 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 197 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह PSU स्टॉक 145 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. जबकि बीते 6 महीने का रिटर्न 120 फीसदी से ज्यादा रहा.
BHEL: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि भेल में टर्नअराउंड स्टोरी दिखाई दे रही है. अगर कंपनी मार्च से पहले NLC से करीब 19,422 करोड़ का ऑर्डर हासिल कर लेती है, तो वित्त वर्ष 2024 में भेल की ऑर्डर बुक 60 हजार करोड़ को पार कर सकती है. हालांकि कंपनी को अभी आर्डर नहीं मिला है. कंपनी ने इसके लिए बिड जमा कराई है. NLC के ऑर्डर में 3x800 MW का बड़ा तालाबीरा प्रोजेक्ट है. भेल इस ऑर्डर को हासिल करने के लिए दमदार स्थित में है.
ब्रोकरेज का कहना है कि FY24–26 के दौरान भेल की ऑर्डर बुक 1.8 लाख करोड़ रुपये के पार कर सकती है. यह बीते तीन साल के मुकाबले करीब तीन गुना है. भेल अपने को डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी के रूप में अपने ट्रांसफॉर्म कर रही है. कंपनी का फोकस रेलवे, डिफेंस और रिन्युएबल एनर्जी जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टर्स पर है. इन सेक्टर्स से लॉन्ग टर्म सस्टेनेबल ग्रोथ आएगी.
ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 230 के टारगेटर (based on a PE of 26x FY26E earnings) के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. दूसरी ओर, केंद्रीय उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे ने दी जानकारी कि BHEL को भारतीय नो सेना से हैवी गन बनाने का ऑर्डर मिला है. BHEL को 80 वन्दे भारत ट्रेन बनाने का ऑर्डर मिला है. BHEL मेक इन इंडिया के साथ जल्द एक्सपोर्ट शुरू करेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
₹230 टच करेगा Maharatna PSU Stock, मजबूत ऑर्डर से 2024 में दिखेगा टर्नअराउंड; 6 महीने में मिला 120% रिटर्न