सुबह-सुबह: चाय की चुस्की के साथ पढ़ें आज की 8 बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको यहां रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और दूसरी बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको यहां रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. Q2 Results
सितंबर तिमाही में इंफोसिस के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, लेकिन आय ग्रोथ गाइडेंस घटाने से ADR करीब 7% लुढ़का. HCL टेक ने भी अपना गाइडेंस घटाया है. निफ्टी में आज HDFC लाइफ के नतीजे आएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. ग्लोबल मार्केट
अनुमान से ज्यादा महंगाई से अमेरिकी बाजारों में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. डाओ 175 अंक फिसला तो नैस्डैक 85 अंक नीचे बंद हुआ. GIFT निफ्टी 150 अंकों की भारी गिरावट के साथ 19700 के नीचे फिसला. डाओ फ्यूचर्स 25 अंक ऊपर था. निक्केई भी करीब 50 अंक कमजोर हुआ है.
3. डॉलर फिर उछला
10 साल की अमेरीकी बॉन्ड यील्ड 3 परसेंट उछलकर 4.7 परसेंट के पास पहुंचा है तो डॉलर इंडेक्स भी फिर से 106.5 के ऊपर है.
4. कमोडिटी रिपोर्ट
सोना 4 दिनों की तेजी के बाद हल्की गिरावट के साथ 1870 डॉलर में नीचे फिसला तो चांदी करीब 1% गिरकर 22 डॉलर के पास पहुंचा है. कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 86 डॉलर के पार है.
5. दो अच्छी खबरें
भारत में आर्थिक मोर्चे पर 2 अच्छी खबरें आ रही हैं. सितंबर की रिटेल महंगाई दर 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंची है, 6.83 परसेंट से घटकर 5 परसेंट हो गई है. अगस्त का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 14 महीने में सबसे ज्यादा 10 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है.
6. MCX होगा शिफ्ट
MCX (Multi comodity exchange) पर सोमवार को एक दिन के लिए सुबह 9 बजे की जगह पौने ग्यारह बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी. सोमवार से नए ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म पर एक्सचेंज शिफ्ट होगा.
7. USFDA का झटका
डॉ रेड्डीज और पैनेसिया बायोटेक को USFDA का बड़ा झटका लगा है. डॉ रेड्डीज की बचुपल्ली प्लांट को 9 आपत्तियां जारी की गई हैं. पैनेसिया बायोटेक की बद्दी यूनिट को भी 9 आपत्तियां जारी की गई हैं.
8. Mphasis
Mphasis की सब्सिडियरी का अमेरिका में बड़ा अधिग्रहण हुआ है. कंपनी ने करीब 1100 करोड़ रुपए में सोनिक पार्टनर्स LLC को खरीदा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 AM IST