37% तक रिटर्न के खरीदें ये 5 Stocks, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट
Stocks to BUY: घरेलू ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने कंपनियों के तिमाही नतीजे के बाद 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें निवेशकों को मीडियम टू लॉन्ग टर्म में 37 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to BUY: विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के कमजोर नतीजे की वजह से शेयर बाजार में कमजोरी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कैलेंडर वर्ष के अंत में विदेशी निवेशक अपनी बिकवाली कम करेंगे. भारतीय बाजारों के लिए एक अच्छा संकेत है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने कंपनियों के तिमाही नतीजे के बाद 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें निवेशकों को मीडियम टू लॉन्ग टर्म में 37 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Samhi Hotels Share Price Target
Samhi Hotels पर ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 246 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 नवंबर को स्टॉक 180.05 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में 37% तक का अपसाइड दिख सकता है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, RevPAR में 16.5% सालाना ग्रोथ के साथ ओवलऑल प्रदर्शन मजबूत है. यह कंपनी के प्रमुख बाजारों में मजबूत बिजनेस मांग को दिखाता है. हैदराबाद और बेंगलुर के प्रीमियम बाजारों में 525 रूम्स जुड़ने से कंपनी को आगे चलकर राजस्व के साथ-साथ मार्जिन में भी बढ़ोतरी होगी. स्टॉक पर लॉन्ग-टर्म नजरिए से निवेश की सलाह है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- नतीजे के बाद PSU Bank समेत 4 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 38% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Rategain Share Price Target
Rategain Travel Technologies पर SBI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 880 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 नवंबर को स्टॉक 715.05 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में 23% तक का रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी ने मजबूत ग्रोथ दर्ज की है जो इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट से अधिक है. यह ग्रोथ Daas, डिस्ट्रीब्यूशन और MARTECH वर्टिकल्स में मजबूत ट्रैक्शन के कारण हुई है. डिस्ट्रीब्यूशन में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ ने भी बढ़ोतरी में योगदान दिया है. कुल मिलाकर प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन निकट भविष्य का आउटलुक थोड़ा निराशाजनक है. करंट प्राइस पर स्टॉक अपने FY25E/FY26E इनकम के 47.5x/37.8x के P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है.
Exide Industries Share Price Target
Exide Industries पर SBI Securities ने BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 450-530 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 नवंबर को स्टॉक 418.25 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में 28% तक का अपसाइड दिख सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, FY25 की दूसरी तिमाही में मार्जिन कच्चे माल की हाई कॉस्ट और फिक्स्ड कॉस्ट के लो ऑब्जॉर्प्शन से प्रभावित हुआ है. आफ्टर मार्केट सेगमेंट में अच्छी मांग और OEM और टेलीकॉम सेगमेंट में रिकवरी के कारण वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के लिए संभावनाएं आशावादी बनी हुई हैं. स्टॉक में नियर टर्म के लिए खरीदारी की सलाह है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Saksoft Share Price Target
Saksoft पर SBI Securities ने BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 200-250 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 नवंबर को स्टॉक 209.40 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में 20% तक का रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, करंट प्राइस पर स्टॉक अपनी 1HFY25 वार्षिक आय के 27.4x के P/E मल्टीपल पर है. वर्टिकल आधारित स्ट्रैटेजी कंपनी के लिए लगातार रिजल्ट्स दे रही है, जिससे चारों फोकस वर्टिकल (फिनटेक, हाई-टेक मीडिया, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स, तथा रिटेल) में बढ़ोतरी हो रही है. तिमाही के दौरान कंपनी ने सेप्टेस सॉफ्टवेयर का अधिग्रहण किया - जो एक सेल्स फोर्स पार्टनर है, जो इसकी सर्विस पेशकश में बढ़ोतरी करेगा. कंपनी को बिक्री पाइपलाइन प्रयासों में उत्साहजनक संकेत मिल रहे हैं और मैनजेमेंट को विश्वास है कि ये प्रयास आगामी तिमाहियों में राजस्व में बढ़ोतरी के रूप में सामने आएंगे. वैल्युएशन अच्छा है. निवेश की सलाह है.
P N Gadgil Jewellery
P N Gadgil Jewellery पर SBI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 875 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 नवंबर को स्टॉक 690.30 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक 26.75% तक का अपसाइड दिखा सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी ने महा मंगलसूत्र महोत्सव (Maha Mangalsutra Mahotsav) के लिए अलग-अलग सेक्शन- Traditional, Modern, Light Weight, Heritage, Polki, Diamond and Gokak में 2000 से अधिक नए मंगलसूत्र डिजाइन लॉन्च किए हैं. आयात शुल्क में कटौती का प्रभाव 2QFY25 में 18.5 करोड़ रुपये था. कंपनी के आंकड़े मजबूत हैं. कंपनी के मजबूत ब्रांड, सोने की सोर्सिंग में GML की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी, महाराष्ट्र में स्टोर विस्तार और अच्छे स्टड रेश्यो को देखते हुए, लंबे समय में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. करंट प्राइस पर शेयर FY25E 49.4x के PE पर ट्रेड कर रहा है. मीडियम टर्म के लिए स्टॉक में निवेश की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:04 AM IST