Stock Market Closing: बाजार हरे निशान में बंद, निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद; निफ्टी बैंक की तेजी ने किया खुश
Stock Markets Update: सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 81,611 पर बंद हुआ. निफ्टी 16 अंक चढ़कर बंद हुए. निफ्टी बैंक 500 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी आज अच्छी पर रहा.
Stock Markets Update: घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार (10 अक्टूबर) को घरेलू शेयर बाजारों में आज बाजार बढ़त पर रहे, लेकिन सेकेंड हाफ में इंडेक्स ऊपरी स्तरों से फिसलते जरूर नजर आए. सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 81,611 पर बंद हुआ. निफ्टी 16 अंक चढ़कर बंद हुए. निफ्टी बैंक 500 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी आज अच्छी पर रहा.
ओपनिंग में सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 81,700 के ऊपर खुला तो निफ्टी भी करीब 100 अंक उछलकर 25,100 के करीब खुला. बैंक निफ्टी में भी 160 अंकों से ज्यादा की तेजी आई और ये इंडेक्स 51,150 के आसपास ट्रेड कर रहा था. निफ्टी पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी थी. मिडकैप इंडेक्स 370 अंकों की तेजी लेकर 59,400 के ऊपर चल रहा था. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 100 अंकी की तेजी के साथ 18,900 के ऊपर दर्ज हुआ.
सेंसेक्स पर Kotak Bank, JSW Steel, HDFC Bank, IndusInd Bank, Power Grid, Maruti जैसे शेयरों में तेजी दर्ज हुई. वहीं Tech Mahindra, Sun Pharma, Tata Motors, Titan, LT, TCS जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. वहीं, Nifty पर Kotak Bank, JSW Steel, HDFC Bank, BEL IndusInd Bank जैसे शेयरों में तेजी दर्ज हुई. वहीं Cipla, Tech Mahindra, Trent, Sun Pharma और Infosys जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,562.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,508.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
03:44 PM IST