Stock Market Closing: बाजार में लौटी तेजी की चमक, सेंसेक्स 600 अंक ऊपर बंद; Wipro, Tech Mahindra में तगड़ी खरीदारी
Stock Market Closing: आज सोमवार (14 अक्टूबर) को शेयर बाजार में आखिरकार बढ़िया तेजी लौटती हुई दिखाई दी है. सेंसेक्स-निफ्टी ने जबरदस्त उछाल ली.
Stock Market Today: पिछले दो हफ्तों की उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते निवेशकों और ट्रेडर्स को थोड़ी स्थिरता की उम्मीद चल रही है. इस बीच आज सोमवार (14 अक्टूबर) को शेयर बाजार में आखिरकार बढ़िया तेजी लौटती हुई दिखाई दी है. सेंसेक्स-निफ्टी ने जबरदस्त उछाल ली. सेंसेक्स करीब 600 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 200 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में शानदार तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तरों के पास बंद हुआ. निफ्टी 163 अंक चढ़कर 25,127 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 591 अंक चढ़कर 81,973 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 644 अंक चढ़कर 51,816 पर बंद हुआ.
बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में खरीदारी के साथ वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण बाजार में अच्छी तेजी दिखाई दी. दिन के कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक उछलकर 82,000 के लेवल पर गया था. वहीं, निफ्टी करीब 200 अंक ऊपर चढ़कर 25,100 के ऊपर गया था. NSE पर सबसे ज्यादा तेजी Wipro, Tech Mahindra, HDFC Life, HDFC Bank और LT में दर्ज हुई. वहीं, ONGC, Maruti, Tata Steel, Adani Enterprises, Bajaj Finance में बड़ी गिरावट आई.
03:50 PM IST