इस हफ्ते सोना-चांदी का भाव क्या रहा? जानें 24 कैरेट के अब कितने देने होंगे
Gold Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपए की गिरावट के साथ 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी 800 रुपए के उछाल के साथ 75300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Gold Silver Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना की कीमत में गिरावट दर्ज की गई जबकि चांदी की कीमत में उबाल आया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपए की गिरावट के साथ 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी 800 रुपए के उछाल के साथ 75300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1925 डॉलर प्रति आउंस रहा, जबकि चांदी तेजी के साथ 23.70 डॉलर प्रति आउंस पर आ गई.
MCX पर सोना-चांदी कितना महंगा या सस्ता
MCX पर सोना इस हफ्ते 58941 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. बीते हफ्ते यह 58993 के स्तर पर बंद हुआ था. कुल मिलाकर यह फ्लैट रहा. चांदी इस हफ्ते 73350 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. बीते हफ्ते यह 72154 रुपए पर बंद हुआ था. कुल मिलाकर इसमें करीब 1200 रुपए की तेजी आई है.
24 कैरेट का भाव कितना है
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5913 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5771 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5263 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4790 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3814 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3 फीसदी का जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.
फेड की कमेंटरी से बॉन्ड यील्ड में तेजी
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस बार फिर इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाया लेकिन आगे एक बार इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की बात कही. इसके कारण बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में जबरदस्त तेजी आई. इसका कमोडिटी बाजार पर निगेटिव असर हुआ. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार ने इस खबर को डायजेस्ट किया जिसके कारण गिरावट लिमिटेड रही. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड इस समय 16 साल के हाई पर है. वहीं, डॉलर इंडेक्स छह महीने के हाई पर है.
क्रूड में आया उबाल
इधर क्रूड ऑयल में तेजी है. रूस ने तेल सप्लाई बैन करने का फैसला किया जिसके कारण सेंटिमेंट पर असर हुआ है. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 94 डॉलर के पार पहुंच गया है. वैसे इस हफ्ते क्रूड का भाव लगभग फ्लैट रहा. बीते तीन हफ्तों में यह सप्लाई क्राइसिस के कारण करीब 10 फीसदी उछल गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:21 AM IST