सोना-चांदी ने लगाई लंबी छलांग, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Gold
Gold price में जोरदार तेजी देखी जा रही है. अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की अहम बैठक होने वाली है. इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि रेट कट किया जाएगा. इसी के कारण सोना-चांदी की चमक बढ़ गई है.
सोना-चांदी में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2550 डॉलर प्रति आउंस के पार न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. एक दिन में सोने की कीमत में 40 डॉलर से ज्यादा का उछाल आया है. स्पॉट मार्केट में चांदी साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 30 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गई है. इधर डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 900 रुपए की मजबूती के साथ 72850 के पार पहुंच गया है. चांदी में भी 2500 रुपए की बड़ी तेजी है और यह 86900 रुपए के पार पहुंच गई है.
सर्राफा बाजार में चांदी 2000 रुपए महंगी हुई
इधर दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 250 रुपए टूटा जबकि चांदी में 2,000 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव गुरुवार को 250 रुपए की गिरावट के साथ 74,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 87,000 रुपए प्रति किग्रा के स्तर को छू गई. इसके साथ ही पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमतों में 3,,200 रुपए से अधिक की मजबूती आई है. कारोबारियों ने कहा कि मजबूत औद्योगिक उठाव के कारण चांदी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती का रुख जारी रहा, जिससे चांदी की कीमतों में उछाल आया.
कॉमेक्स गोल्ड 2555 डॉलर के पार पहुंचा
कोटक सिक्योरिटीज में की एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘कॉमेक्स सोना 2,558 डॉलर प्रति औंस के साप्ताहिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, लेकिन महंगाई रिपोर्ट जारी होने के बाद इसमें गिरावट आई, क्योंकि बाजार की धारणा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में मामूली कटौती की संभावना के अनुरूप समायोजित हो गई.’’ वैश्विक बाजारों में चांदी का भाव भी 29.16 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया.
गोल्ड में तेजी बने रहने की संभावना
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
गुरुवार को यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इस साल दूसरी बार इंटरेस्ट रेट में कटौती की है. इसके कारण डॉलर इंडेक्स पर दबाव बना है. डॉलर इंडेक्स 101.5 के स्तर तक फिसल गया है. 10 सालों की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 3.7% के स्तर पर है. बाजार के जानकारों का कहना है कि ECB की तरफ से रेट कट, इंफ्लेशन डेटा के कारण गोल्ड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. फेडरल रिजर्व की अहम बैठक अगले हफ्ते हैं. रेट कट के ऐलान के साथ ही इसमें और तेजी की संभावना है.
09:21 PM IST