हर 10 ग्राम पर बढ़ गए सोने के दाम, चांदी सीधे 800 रुपये उछली; जानें 13 नवंबर को Gold-Silver Price
Gold-Silver Price: बुधवार को बुलियंस की कीमतों में उछाल दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल सोने की कीमतें गिरी थीं, लेकिन उसके उलट घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी के दामों में अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी.
Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में दो-तीन दिनों की सुस्ती देखने को बाद आखिरकार बुधवार को बुलियंस की कीमतों में उछाल दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल सोने की कीमतें गिरी थीं, लेकिन उसके उलट घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी के दामों में अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी.
अगर आज सुबह वायदा बाजार के कारोबार को देखें तो गोल्ड फ्यूचर 221 रुपये की तेजी के साथ 75,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा था, जो कि कल की क्लोजिंग 74,901 के मुकाबले 0.3% की तेजी पर था. इस दौरान, चांदी 815 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गई थी और 90,142 के ऊपर पहुंच गई थी. कल चांदी 89,327 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.
ग्लोबल बाजारों में क्या हुआ?
ग्लोबल बाजारों में कल सोना 15 डॉलर गिरकर 2600 के पास था तो चांदी 31 डॉलर के नीचे सपाट था. घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए गिरकर 75 हजार के नीचे तो चांदी सुस्त था. LKP Securities के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण कॉमेक्स पर कीमतें 2,600 डॉलर से नीचे बनी रहीं, जिससे सोने पर दबाव बना रहा. एमसीएक्स में सोना गिरकर 10 अक्टूबर के बाद पहली बार 75,000 रुपये से नीचे आ गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा गिरावट का रुझान बताता है कि आगे भी कमजोरी बनी रह सकती है, अगर कॉमेक्स सोना 2,600 डॉलर से नीचे रहता है और आगामी सत्रों में 2,500 डॉलर के स्तर को छूता है, तो कीमतें 72,000 रुपये तक गिर सकती हैं.’’
दिल्ली सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोने, चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले सत्र में यह 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत भी 2,700 रुपये की गिरावट के साथ 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,750 रुपये गिरकर 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोमवार को सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
10:47 AM IST