सोने-चांदी में बंपर तेजी! MCX पर ₹1,000 चढ़ गई चांदी, सोना ₹500 रुपये महंगा; लेकिन दिल्ली में घट गए दाम
Gold-Silver Price: वायदा बाजार में खासकर सोने-चांदी के दामों में तेज वॉलेटिलिटी दिखाई दे रही है. शुक्रवार (29 नवंबर) को वायदा बाजार में सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी दिखाई दी, जबकि कल सर्राफा बाजार में कीमतें गिरी थीं.
Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वायदा बाजार में खासकर सोने-चांदी के दामों में तेज वॉलेटिलिटी दिखाई दे रही है. शुक्रवार (29 नवंबर) को वायदा बाजार में सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी दिखाई दी, जबकि कल सर्राफा बाजार में कीमतें गिरी थीं.
आज सुबह वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर जहां 545 रुपये की तेजी के साथ 76,269 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. वहीं चांदी ओपनिंग में करीब 1200 रुपये की तेजी दिखा रही थी. सोना कल 75,724 रुपये पर बंद हुआ था. सुबह 10:15 के आसपास MCX पर सिल्वर फ्यूचर 1070 रुपये की तेजी के साथ 89,072 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जो कि कल 88,002 रुपये पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में गिर गए सोने-चांदी के दाम
स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की बिकवाली से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 4,900 रुपये घटकर 90,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि सोना 100 रुपये घटकर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. बृहस्पतिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. बुधवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमश: 78,800 रुपये और 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.
TRENDING NOW
आभूषण विक्रेताओं और सिक्का विनिर्माताओं की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमत भी 4,900 रुपये घटकर 90,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले, चार नवंबर को चांदी में 4,600 रुपये की गिरावट आई थी. बुधवार को चांदी में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी देखी गई थी. इसमें 5,200 रुपये की तेजी आई थी और यह राष्ट्रीय राजधानी में दो सप्ताह के अंतराल के बाद 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी.
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क योजनाओं के आर्थिक संभावनाओं पर प्रभाव और फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशों में मजबूत रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा कमजोर हुई.
10:41 AM IST