Gold Price Today: 18 नवंबर को MCX पर फिर दौड़ा सोना, चांदी 900 रुपये चढ़ी; लेकिन यहां घट गए दाम
Gold Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना सुबह 694 रुपये की तेजी के साथ 74,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 73,946 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 943 रुपये की तेजी के साथ 89,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में 18 नवंबर (सोमवार) को सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखी गई. पिछले हफ्ते की लगातार गिरावट के बाद आज सोने-चांदी चढ़ते हुए नजर आए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना सुबह 694 रुपये की तेजी के साथ 74,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 73,946 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 943 रुपये की तेजी के साथ 89,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. इसमें 1.07% की तेजी दर्ज हो रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में ये 88,421 पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में सस्ते हुए सोना-चांदी
हालांकि, सर्राफा बाजार में वेडिंग सीजन में सस्ता सोना खरीदने का मौका है. वैश्विक बाजारों में कमजोर मांग के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर भारी गिरावट आई और यह 700 रुपये घटकर 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले सत्र में 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 2,310 रुपये लुढ़ककर 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था.
सोने में लगातार चौथे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बुधवार को यह 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘जबकि महंगाई अपने दो प्रतिशत लक्ष्य के करीब पहुंच गई है, ऐसे में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती जारी रखने की संभावना है. हालांकि, सीपीआई आंकड़ों से चिंता हुई है कि आगे की ब्याज दर कटौती रोकी जा सकती है.’’ त्रिवेदी ने कहा कि इस घटनाक्रम ने सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा दिया है, जिसने मजबूत डॉलर और फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख में संभावित बदलाव के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
10:37 AM IST