Jeff Bezos के निवेश वाले इस Startup ने अचानक बंद कर दिया बिजनेस, सैकड़ों कर्मचारियों का हुआ Layoff
कॉन्वॉय (Convoy Inc.) ने अपने मुख्य बिजनेस को अचानक बंद कर दिया और अपने अधिकांश कर्मचारियों को निकाल दिया है. Jeff Bezos के निवेश वाली इस कंपनी से बर्खास्त (Layoff) किए गए कर्मचारियों को कथित तौर पर पैसे भी नहीं मिले हैं.
अमेरिका स्थित डिजिटल परिवहन स्टार्टअप (Trucking Startup) कॉन्वॉय (Convoy Inc.) ने अपने मुख्य बिजनेस को अचानक बंद कर दिया और अपने अधिकांश कर्मचारियों को निकाल दिया है. Jeff Bezos के निवेश वाली इस कंपनी से बर्खास्त (Layoff) किए गए कर्मचारियों को कथित तौर पर पैसे भी नहीं मिले हैं. गीकवायर की रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्वॉय के सीईओ डैन लुईस ने कर्मचारियों को भेजे मेमो में लिखा है कि हमें उम्मीद है कि यह दिन कभी नहीं आएगा. बता दें कि इस कंपनी को ट्रकों का उबर भी कहा जाता है.
उन्होंने गुरुवार देर रात कर्मचारियों को बताया, ''हमने बिजनेस के लिए सभी स्ट्रैटेजिक ऑप्शन्स पर विचार करने में 4 महीने से ज्यादा का समय लगाया. लेकिन कोई भी ऑप्शन कंपनी को बनाए रखने के लिए सामने नहीं आया.''
ग्लोबल टेक इकोसिस्टम को झटका देते हुए, लुईस ने कहा कि कंपनी को माल ढुलाई बाजार में अभूतपूर्व गिरावट और पैसे की कमी दोनों का सामना करना पड़ा.
करीब 500 कर्मचारी करते थे काम
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस समर्थित कॉन्वॉय में परिचालन बंद करने की घोषणा से पहले लगभग 500 कर्मचारी थे. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने लगभग 18 महीने पहले 3.8 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर 260 मिलियन डॉलर जुटाए थे. लुईस ने कहा कि कॉन्वॉय अपने मौजूदा मुख्य व्यवसाय संचालन को बंद कर देगा.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
क्या कहा कर्मचारियों से?
उन्होंने कर्मचारियों से कहा, "हमारी टीम में से कुछ लोग इस वाइंड अप ट्रांज़िशन और संभावित फ्यूचर स्ट्रैटेजिक ऑप्शन्स को संभालना जारी रखेंगे, आज कंपनी में आपका आखिरी दिन है."
क्या बोले कंपनी के सीईओ?
कंपनी के सीईओ ने कहा, ''ट्रकिंग के लिए कॉन्वॉय के टेक केंद्रित दृष्टिकोण ने वास्तविक लाभ पैदा किए. इसने वास्तव में स्केलेबल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और बिजनेस मॉडल के लिए स्थितियां भी बनाईं, जिससे बाजार की स्थिति में सुधार होने पर वास्तविक वित्तीय लाभ प्राप्त होता. लेकिन अंत में, बाजार की ताकतें इतनी मजबूत थीं कि हम अपने दम पर उनका सामना नहीं कर सके.''
लुईस ने कहा, "एम एंड ए एक्टिविटी काफी हद तक कम हो गई है और कॉन्वॉय के अधिकांश रणनीतिक अधिग्रहणकर्ता भी माल ढुलाई बाजार के पतन से पीड़ित हैं, जिससे सौदा करना बहुत कठिन हो गया है."
02:18 PM IST