को-फाउंडर्स हुए Google में शामिल, Startup ने सुनाया 5% कर्मचारियों के Layoff का फरमान, जानिए पूरा मामला
हाल ही में चैटबॉट स्टार्टअप Character.AI ने अपने करीब 5% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया (Layoff) है. रॉयटर्स के मुताबिक, द इनफॉर्मेशन ने एक सोर्स के हवाले से यह खबर दी है.
हाल ही में चैटबॉट स्टार्टअप Character.AI ने अपने करीब 5% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया (Layoff) है. रॉयटर्स के मुताबिक, द इनफॉर्मेशन ने एक सोर्स के हवाले से यह खबर दी है. रिपोर्ट के अनुसार निकाले गए अधिकतर लोग मार्केटिंग और रिक्रूटिंग में काम किया करते थे. बताया जा रहा है हाल ही में कंपनी ने गूगल के साथ एक डील (Deal) की है, जिसके तहत कंपनी के को-फाउंडर्स गूगल (Google) में फिर से शामिल हो गए हैं.
को-फाउंडर्स ने जब गूगल में शामिल होने का फैसला किया, उसके बाद ही यह छंटनी हुई है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है- 'हम कंपनी पर फिर से फोकस कर रहे हैं, जिससे सुनिश्चित हो सके कि सभी रोल पर्सनलाइज्ड AI प्रोडक्ट्स के निर्माण की हमारी नई दिशा के साथ ठीक से चल सकें. यही वजह है कि हमने अपने कर्मचारियों की संख्या में थोड़ी कमी की है.' हालांकि, ये नहीं बताया गया है कितने कर्मचारी निकाले गए हैं, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी संख्या 120-130 के करीब हो सकती है.
गूगल से मिलने वाली बड़ी फंडिंग
Character.AI ने गूगल के साथ जो डील की है, उससे गूगल को Character.AI की लार्ज लैंग्वेज मॉडल टेक्नोलॉजी के लिए एक नॉन एक्सक्लूसिव लाइसेंस मिल गया है. स्टार्टअप ने एक ब्लॉग में कहा है कि Character.AI को Google के साथ सौदे के हिस्से के रूप में अधिक फंडिंग मिलेगी. हालांकि, यह फंडिंग कितनी होगी, इसे लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
पिछले साल नवंबर में ही ये खबर आई थी कि कंपनी गूगल से लाखों डॉलर जुटाने की योजना बना रही है और अब ये डील हुई है. बता दें कि इस स्टार्टअप ने पहले एंड्रीसेन होरोविट्ज सहित निवेशकों से 19.3 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई थी.
11:19 AM IST