जीरो डेट वाली कंपनी देगी पोर्टफोलियो को मुनाफा! एक्सपर्ट ने दिए शॉर्ट टर्म टारगेट
Stocks to Buy: अनिश्चित बाजार में भी कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स eMudhra और D-link Ind हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to Buy: 7 दिन से लगातार जारी बिकवाली के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक लौटते हुए दिखाई दी. दिन में करीब 1 फीसदी की ग्रोथ से भाग रहे सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार के अंत तक रूस से आई खबर के चलते अपनी सारी बढ़त गंवा दी. दरअसल यूक्रेन ने मंगलवार को रूस पर ATACMS मिसाइल से हमला कर दिया. इसके बाद शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे अनिश्चित बाजार में भी निवेशकों का मुनाफा बनाने के लिए एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल वाले 2 दमदार स्टॉक्स चुने हैं. अनिश्चित बाजार में भी कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स eMudhra और D-link Ind हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
eMudhra
विकास सेठी की पहली पसंद दमदार क्वालिटी वाला शेयर eMudhra है. यह भारत की लीडिंग डिजिटल सर्टिफिकेट इश्यू करने वाली कंपनी है. जो कि रिटर्न फाइलिंग, टेंडर्स, AMC आदि सब में काम आता है. IT मिनिस्ट्री से लाइसेंस्ड कंपनी के पास 40 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है. कंपनी को सभी प्रमुख ब्राउजर और वेबसाइट्स का अप्रूवल प्राप्त है. कंपनी का बिजनेस केन्या और इंडोनेशिया में भी फैला है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में भी बढ़िया नतीजे पेश किए हैं.
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 886 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. निवेशकों शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 875 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 950 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी का 52वीक हाई 992 रुपये और 52वीक लो 415 रुपये है.
D-link Ind
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
विकास सेठी ने दूसरे शेयर के रूप में D-link Ind को पसंद किया है. मंगलवार को स्टॉक में 1.41 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वर्तमान में ये शेयर 535 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसपर उन्होंने 520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 570 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया है.
ये एक MNC कंपनी है, जो राउटर्स, स्विचेस और कई सारे नेटवर्क सिक्योरिटी ऑप्टिकल नेटवर्क प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी के पास 30-40 फीसदी का मार्केट शेयर है. कंपनी ने हाल ही में AI फ्रेंडली स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं, जिससे आने वाले समय में और ग्रोथ की उम्मीद है. जीरो डेट वाली कंपनी के फंडामेंटल बहुत अच्छे हैं और कंपनी एक अच्छे रेट से ग्रो कर रही है. कंपनी को भारत सरकार के डिजिटाइजेशन का भी फायदा मिलने की उम्मीद है. जैसे 5G रोलआउट हो रहे हैं, स्मार्ट होम, स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट्स का भी इसे फायदा मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:09 PM IST