सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Dividend Stocks: बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 Results) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23% बढ़कर 248.31 करोड़ रुपये रहा. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 187% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. Godfrey Phillips India के बोर्ड ने 1,750% अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 Results) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23% बढ़कर 248.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 187% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Godfrey Phillips India Dividend: 1,750% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips India ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि मंगलवार (19 नवंबर) को कंपनी की बोर्ड बैठक है. इस बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 35 रुपये यानी 1750% अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की. इसका मतलब कंपनी के निवेशकों को हर शेयर पर 35 रुपये का फायदा होगा. कंपनी अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान आज से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 1-2 दिन में कमाई वाले 5 स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट
Godfrey Phillips India Q2 Results: 23% बढ़ा मुनाफा
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 23% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो ₹248.31 करोड़ रहा. मुनाफे में इजाफा अधिक बिक्री के कारण हुआ. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹202.06 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹1,651.42 रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में आय ₹1,374.55 करोड़ रुपये थी. दूसरी तिमाही में कुल खर्च बढ़कर ₹1,415.89 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,194.03 करोड़ रुपये थी. दूसरी तिमाही में सिगरेट, तंबाकू और संबंधित उत्पादों से राजस्व 1,610.06 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,258.48 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU को मिला ₹112 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में हलचल, सालभर में 104% दिया रिटर्न
Godfrey Phillips Share: सालभर में 187% रिटर्न
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का शेयर मंगलवार (19 नवंबर) को 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 5992.45 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 9%, 2 हफ्ते में 12% और एक महीने में 11% से ज्यादा लुढ़का है. हालांकि, बीते 3 महीने में स्टॉक में 14%, 6 महीने में 44% और इस साल अब तक 187% का उछाल आ चुका है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 187% रहा. जबकि पिछले 2 साल में स्टॉक ने 226% और 3 साल में 405% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:23 PM IST