सिगरेट बनाने वाली बड़ी कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, घाटे के चलते बेचेगी अपना बिजनेस, शेयरों में गिरावट
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया मोदी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी है. यह फोर स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, नॉर्थ पोल और टिपर जैसे लोकप्रिय सिगरेट ब्रांड बनाती है. यह फिलिप मॉरिस के साथ लाइसेंस समझौते के तहत ब्रांड मार्लबोरो का निर्माण और वितरण भी करती है.
सिगरेट बनाने वाली बड़ी कंपनी Godfrey Philips ने घाटे में चल रहे अपने खुदरा कारोबार 24Seven को बेचने का फैसला किया है. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई एक बैठक में अपने ‘खुदरा कारोबार खंड’ के संचालन से बाहर निकलने का फैसला किया.”
क्यों बिजनेस से निकल रही है कंपनी?
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया दिसंबर, 2023 तक 150 दुकानों का संचालन कर रही थी. कंपनी ने बयान में कहा कि उसके खुदरा व्यापार प्रभाग की विस्तृत समीक्षा और संबद्ध लोगों की प्रतिक्रिया, दीर्घकालिक प्रदर्शन, खुदरा क्षेत्र की मौजूदा बाजार स्थितियों और कंपनी की दीर्घकालिक व्यापार रणनीति पर उचित विचार के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया. बयान के अनुसार, “खुदरा कारोबार से निकलना जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद होगा."
घाटे में थी कंपनी
कंपनी ने 24Seven के खराब रेवेन्यू का जिक्र करते हुए कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी के 24सेवन कारोबार का रेवेन्यू 396 करोड़ रुपये रहा था, जो कंपनी के कुल परिचालन का 9.3 प्रतिशत है. कंपनी ने कहा, “खुदरा व्यापार प्रभाग की कुल संपत्ति 31 मार्च 2023 को उसके द्वारा उत्पन्न संचित घाटे के कारण नकारात्मक थी.” गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया मोदी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी है. यह फोर स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, नॉर्थ पोल और टिपर जैसे लोकप्रिय सिगरेट ब्रांड बनाती है. यह फिलिप मॉरिस के साथ लाइसेंस समझौते के तहत ब्रांड मार्लबोरो का निर्माण और वितरण भी करती है.
शेयरों में गिरावट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टोबैको मैन्यूफैक्चरर के शेयर में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. कारोबार बंद होने के बाद शेयर लाल निशान में बंद हुए थे. आज गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों (Godfrey Philips Share Price) में 1.11% या 34.40 रुपये की गिरावट आई है. शेयर की कीमत 3,060 रुपये प्रति शेयर दर्ज हो रही है.
(भाषा से इनपुट)
05:52 PM IST