SuperHit Formula: कभी फेल नहीं हुआ 15x15x15 फॉर्मूला, उम्र चाहे 25, 30, 35 या 40 हो... हर कोई करोड़पति बनेगा
How to become Rich: अगर आप करोड़पति बनने के इस फॉर्मूले सही इस्तेमाल करते हैं तो उम्र की बहुत वैल्यू है. 20 की उम्र से 15 हजार रुपए हर महीने निवेश करने वाला 35 की उम्र में करोड़पति बन जाएगा. वहीं, 25 की उम्र से निवेश करने वाला 40 साल में करोड़पति बनेगा.
पावर ऑफ कम्पाउंडिंग (Power of compounding) का सिंपल रूल यही है कि निवेश लंबी अवधि का होना चाहिए.
पावर ऑफ कम्पाउंडिंग (Power of compounding) का सिंपल रूल यही है कि निवेश लंबी अवधि का होना चाहिए.
15x15x15 SIP Rule: पैसा कमाया तो बहुत अब वक्त है उसे बढ़ाने का. लेकिन, बढ़ाने के लिए चाहिए सटीक फॉर्मूला. जो आपके पैसे को लगातार बढ़ाता जाए. उम्र चाहे जो भी हो. बस फॉर्मूला फिट लगा तो आपको करोड़पति (How to become crorepati) बनने से कोई नहीं रोक सकता. जरूरत है नियमित निवेश की. अच्छे रिटर्न वाले प्लान की और उस फॉर्मूले की, जो पैसा हर साल बढ़ाता जाए. उम्र 25 है, 30 साल है या फिर 35 या 40 साल. सबके एक ही फॉर्मूला काम करता है. ये सुपरहिट फॉर्मूला (SuperHit Formula) है. सिर्फ 15 साल के लिए आपको प्लानिंग करनी है और अप्लाई करना है ये फॉर्मूला.
उम्र के हिसाब से बनेंगे करोड़पति
सबसे जरूरी बात- कम उम्र में निवेश करेंगे तो जल्दी ही अपने फाइनेंशियल गोल्स तक पहुंच जाएंगे. मसलन 25 की उम्र वाला 40 की उम्र तक अपना लक्ष्य पूरा कर लेगा. 30 वाले को 45 की उम्र में फायदा मिलेगा और 40 साल वाला 55 की उम्र में इस फॉर्मूले से करोड़पित बनेगा. अब समझते हैं कैसे एक फॉर्मूला हर उम्र में आपको करोड़पति बनने का मौका देता है और कैसे काम करता है. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग (Compound interest), जी हां यही है वो सुपरहिट फॉर्मूला, 15x15x15 की स्ट्रैटेजी पर काम करता है.
कैसे काम करता है ये 15x15x15 फॉर्मूला?
पावर ऑफ कम्पाउंडिंग (Power of compounding) का सिंपल रूल यही है कि निवेश लंबी अवधि का होना चाहिए. 15 साल में ही किसी को भी करोड़पति (How to become Crorepati) बनाने के लिए इसका ही इस्तेमाल होता है. लेकिन, स्ट्रैटेजी काम करती है 15x15x15 यानी (15*15*15 Formula) की. सिर्फ 15 साल में एक करोड़ रुपए का फंड तैयार होगा.
Power of Compounding में होता क्या है?
- मूल निवेश पर ब्याज
- दोनों रकम पर फिर से ब्याज का फायदा
- निवेश+ ब्याज+ ब्याज+ ब्याज= कम्पाउंडिंग
15x15x15 फॉर्मूला क्या है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जैसा नाम से पता चलता है इसमें तीन बार 15 का इस्तेमाल किया गया है. पहला 15 यानि कितनी रकम आपको निवेश करनी है. दूसरा 15 यानि कितने साल के लिए आपको निवेश करना है. और तीसरा 15 यानि आपके निवेश पर कुल कितना रिटर्न (15%) आपको मिलना चाहिए. अगर ये फॉर्मूला सटीक बैठता है तो आप करोड़पति कहलाएंगे. बता दें, करोड़पति वही कहलाता है, जिसके पास 1 करोड़ रुपए हों.
15x15x15 का फॉर्मूला कैसे बनाएगा करोड़पति?
निवेश - 15,000 रुपए
अवधि - 15 साल
ब्याज - 15%
कुल वैल्यू - 15 साल के बाद 1 करोड़ रुपए
कुल निवेश - 27 लाख रुपए
कम्पाउंडिंग - 73 लाख ब्याज से कमाई
कैसे आपके पैसे को बढ़ाता जाएगा ये फॉर्मूला?
15x15x15 फॉर्मूले (15*15*15 Rule in Mutual Funds) से सिर्फ 15 साल में करोड़पति बना जा सकता है. हर महीने 15 साल तक 15 हजार रुपए म्यूचुअल फंड में लगाना होगा. निवेश पर 15% सालाना ब्याज मिलना चाहिए. जिसके बाद 15 साल में निवेशक को कुल 1,00,27,601 रुपए (एक करोड़ से ज्यादा) मिलेंगे. इसमें आपका निवेश कुल 27 लाख रुपए होगा. इस पर जो रिटर्न आपको मिला वो है 73 लाख रुपए.
2 करोड़ रुपए चाहिए तो क्या करना होगा?
आपको अगर 2 करोड़ रुपए चाहिए तो फॉर्मूले में थोड़ा बदलाव आएगा और आपकी उम्र का रोल बढ़ जाएगा. जितनी जल्दी शुरू करेंगे उतना फायदा ले सकेंगे. अब यहां ट्विस्ट ये है कि आपका लक्ष्य 20 साल के लिए होना चाहिए. 10 करोड़ रुपए से ज्यादा मिलेगा अगर हर महीने निवेश की राशि (15 हजार रुपए) और उसपर ब्याज (15%) ही हो, लेकिन, अवधि बढ़कर 20 साल हो गई. मतलब 15x15x20 फॉर्मूले (15*15*20 Rule) के तहत आपको 15 हजार रुपए हर महीने 20 साल तक SIP करनी होगी. 15x15x20 फॉर्मूले से आपकी जेब में 2,27,39324 रुपए होंगे. जबकि 20 साल के दौरान निवेश की रकम कुल 36 लाख रुपए होगी.
कैसे मिला फायदा: यहां दिखने वाला ब्याज आपको हैरान जरूर कर रहा होगा, लेकिन यहीं संभव है. क्योंकि, SIP में कम्पाउंडिंग के फॉर्मूले से ब्याज जुड़ता है. जिसकी ताकत हमनें ऊपर आपको बताई है. यही वजह है कि निवेश से तीन गुना आपका ब्याज होता है.
नोट: ऊपर दी गई कैलकुलेशन एक अनुमान के तौर पर बनाई गई है. किसी भी तरह के निवेश से पहले सलाह जरूर लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:45 PM IST