Diwali 2024: इस दिवाली इन 5 आदतों को बोल दें Good Bye, फिर हमेशा आपके घर में विराजेंगी 'लक्ष्मी'
अगर आप वास्तव में ये चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी पैसों का संकट न आए तो इसके लिए आपको अपनी उन आदतों को बदलना होगा. इस दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा के साथ आप ऐसी 5 आदतों को हमेशा के लिए गुडबाय बोल दें.
दिवाली के मौके पर सभी लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, ताकि परिवार पर उनकी कृपा बनी रहे और घर में कभी धन की कमी न हो. लेकिन सिर्फ पूजा करना ही काफी नहीं होता है. आपकी तमाम आदतें भी आपके फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स के लिए जिम्मेदार होती हैं. अगर आप वास्तव में ये चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी पैसों का संकट न आए तो इसके लिए आपको अपनी उन आदतों को बदलना होगा. इस दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा के साथ आप ऐसी 5 आदतों को हमेशा के लिए गुडबाय बोल दें. अगर आपने ऐसा कर दिया तो माता लक्ष्मी की आप पर हमेशा कृपा बनी रहेगी और आपको धन के लिए कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा.
बचत न करने की आदत
अगर आपके खर्च बेतहाशा हैं और आपकी पूरी इनकम महीने के अंत तक खत्म हो जाती है और आप कुछ भी बचत नहीं कर पाते हैं, तो आपको इस आदत को सुधार लेना चाहिए. वरना आने वाले समय में आपके लिए बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी. बचत के मामले में 50-30-20 का रूल फॉलो करें और हर हाल में अपनी सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा बचाएं.
निवेश न करने की आदत
तमाम लोग पैसा बचा तो लेते हैं, लेकिन वो अकाउंट में पड़ा रहता है और फिर अचानक से कहीं खर्च हो जाता है और वो फिर से खाली. अगर आपके जीवन में भी ये क्रम बना रहता है, तो इस दिवाली पर इसे बदल दें. हर महीने इनकम से 20 फीसदी रकम को बचाने के बाद इसे कहीं पर निवेश करें. निवेश आप अलग-अलग स्कीम्स में करें. साथ ही निवेश के मामले में अनुशासित रहें. निवेश ही वो जरिया है जो आपकी रकम को समय के साथ तेजी से बढ़ा सकता है.
शौक पूरे करने के लिए कर्ज लेना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज के समय में बैंक में आपको लोन की सुविधा मिल जाती है, लेकिन इसे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है, शौक पूरे करने के लिए नहीं. मकान के लिए, एजुकेशन के लिए, बिजनेस बढ़ाने के लिए या फिर किसी इमरजेंसी में अगर आप लोन लेते हैं तो ये आपकी जरूरत है, लेकिन अगर आप शॉपिंग के लिए, घूमने-फिरने के लिए, महंगा स्मार्टफोन वगैरह खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं तो ये फिजूल खर्च है. इस खर्च को रोकिए. दिवाली पर ये संकल्प लीजिए कि आप इस तरह के फिजूल खर्चों पर लगाम लगाएंगे.
हेल्थ इंश्योरेंस न खरीदना
भारत में आज भी एक बड़ा वर्ग हेल्थ इंश्योरेंस को जरूरी नहीं समझता. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो इस गलती को सुधार लें और अगले साल हर हाल में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदें. सेहत से जुड़ी इमरजेंसी कभी भी किसी के भी सामने आ सकती है. ऐसे में सेविंग्स का काफी पैसा अचानक से खर्च हो जाता है और फिर आप पछताते रहते हैं. अगर आप पहले से हेल्थ इंश्योरेंस खरीदकर रखेंगे तो ये आपके और आपके परिवार को सुरक्षा कवच देगा और मुश्किल समय में आपकी जिंदगी को बचाने में मददगार होगा. साथ ही आपके पैसों को भी बचाएगा. आप जितनी कम उम्र पर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं, ये उतने बेहतर दामों में मिल जाता है.
अमीर होने का शो ऑफ
अमीर होने और दूसरों को अमीर दिखाने में बहुत बड़ा फर्क है. आजकल लोग खुद को अमीर दिखाने के लिए पैसों को महंगी शराब, पार्टी, स्मोकिंग, महंगे रेस्त्रां में जाना, ऑनलाइन गेम्स, डिस्क, ब्रांडेड शॉपिंग आदि में तमाम पैसे खर्च करते हैं, जिन्हें वो आसानी से बचा सकते हैं. अगर इन पैसों को बचाकर वो सही जगह पर निवेश करें तो आने वाले कुछ सालों में वो वास्तव में दौलतमंद बन जाएंगे, किसी को अमीर बनकर दिखाने की जरूरत नहीं होगी. इसलिए इस दिवाली पर अमीरी के इस शो ऑफ की आदत को हमेशा के लिए गुडबाय बोल दें. अगर आपने समय रहते ये आदत नहीं छोड़ी तो आने वाले समय में आपको बहुत पछताना पड़ सकता है.
09:44 AM IST