दिवाली पर अपनों को देना है खास गिफ्ट; कार और बाइक लवर्स दे सकते हैं ये प्रोडक्ट्स
ये गिफ्ट खासतौर पर उनके लिए तैयार किए गए हैं, जिनके पास मोटरसाइकिल या कार है. इन लोगों को दिवाली के गिफ्ट के तौर पर देने के लिए यहां 10 प्रोडक्ट्स की लिस्ट तैयार की गई है.
आज दिवाली का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. दिवाली के दौरान दूसरों को गिफ्ट देने का चलन है. ऐसे में अगर आप भी किसी अपने गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो कई सारे प्रोडक्ट्स की हमने लिस्ट बनाई है. इन प्रोडक्ट्स को आप दिवाली के त्योहार अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को देख सकते हैं. ये गिफ्ट खासतौर पर उनके लिए तैयार किए गए हैं, जिनके पास मोटरसाइकिल या कार है. इन लोगों को दिवाली के गिफ्ट के तौर पर देने के लिए यहां 10 प्रोडक्ट्स की लिस्ट तैयार की गई है.
कार इंटीरियर सजाने वाली लाइट्स
बाजार में कार के इंटीरियर को सजाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स और टूल्स उपलब्ध हैं. आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को ऐसी किट दे सकते हैं, जिसमें हैंगिंग्स, फोन माउंट्स, स्टीयरिंग कवर और LED लाइट्स हो.
सोलर कार परफ्यूम
कार में हमेशा अच्छी महक आए, इसके लिए अपने खास दोस्त या रिश्तेदार को परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में कई तरह के सोलर परफ्यूम के ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. खास बात ये है कि ये परफ्यूम सोलर पावर से जलते हैं.
एस्ट्रॉनॉट फिगरीन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये एक तरह से छोटे से एस्ट्रॉनॉट पुतले टाइप होते हैं, जिन्हें कार के डैशबोर्ड पर लगा सकते हैं. ये साइज में बहुत छोटे होते है और इसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है. बता दें कि इनकी कीमत भी 250-300 रुपए के बीच आराम से मिल जाती है.
लेगो कार मॉडल्स
अपने दोस्त या रिश्तेदार को लेगो कार मॉडल भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. इससे आपकी कार काफी सुंदर और आकर्षित भी लग सकती है. इस तरह के गिफ्ट्स अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर आसानी से उपलब्ध है.
फंकी डैशबोर्ड टॉय
अगर आपके दोस्त को फंकी और ट्रेंडी गिफ्ट्स पसंद हैं तो आप उन्हें इस तरह के गिफ्ट्स दे सकते हैं. ये गिफ्ट्स भी आसानी से उपलब्ध हैं और इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. कार को आकर्षित लुक देने के लिए ये गिफ्ट्स सही ऑप्शन हो सकते हैं.
ड्रीम कैचेर कार हैंगिंग
अपने दोस्त को गुडलक और पॉजिटिव अप्रोच गिफ्ट करने के लिए इस गिफ्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फेदर का बना होता है और देखने में काफी सुंदर लगता है. बता दें कि ये गिफ्ट के तौर पर अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
वीडियो गेम्स
अगर आप दोस्त या रिश्तेदार को कार पसंद है तो कार से संबंधित वीडियो गेम्स बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा बाइक के लिए कई गेम्स भी आते हैं, तो अगर कोई बाइक लवर्स है तो उसे ये गिफ्ट दे सकते हैं.
कार वैक्यूम क्लीनर
कार लवर को कार साफ करने के लिए अगर आसान और बढ़िया सामान दे दिया जाए तो क्या ही बात है. इसके लिए आप कार लवर को वैक्यूम क्लीनर दे सकते हैं. ये वैक्यूम क्लीनर कार की गंदगी और धूल को आसानी से साफ कर देते हैं.
मोटरसाइकिल हेलमेट
बाइक लवर्स को गिफ्ट के ऑप्शन पर हेलमेट गिफ्ट कर सकते हैं. दोस्त की सेफ्टी और सुरक्षा के लिए हेलमेट गिफ्ट के तौर पर देना बहुत बढ़िया हो सकता है. अपने बजट के हिसाब से आप 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए या उससे ज्यादा का हेलमेट दे सकते हैं.
मोटरसाइकिल ग्लब्स
बाइक लवर्स को बाइक से जरूरी सामान देना बढ़िया गिफ्ट हो सकता है. हेलमेट की जगह आप उन्हें ग्लब्स भी दे सकते हैं. ये दोनों ही गिफ्ट बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं और आपके बजट में भी आ जाएंगे.
09:07 AM IST