Diwali 2024 Wishes: रौशनी के त्योहार पर अपने दोस्तों और करीबियों को ये मैसेज भेजकर कहें हैप्पी दिवाली
Happy Diwali Wishes in Hindi: दिवाली के त्योहार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. अगर आप इस मौके पर अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों से दूर बैठे हैं, तो इन संदेशों को भेजकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Diwali Wishes Messages and Quotes in Hindi: दिवाली का त्योहार शुरू हो चुका है. धनतेरस से शुरू हुआ ये त्योहार भाई दूज तक चलता है. 5 दिनों के इस त्योहार में तीसरे दिन लक्ष्मी पूजन होता है और पूजा के बाद पूरे घर को दीपों से रौशन किया जाता है. लोग आतिशबाजी करते हैं और त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं. रौशनी के इस त्योहार पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो जाता है. इस मौके पर अगर आप अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों से दूर बैठे हैं, तो इन संदेशों को भेजकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
- गुम हो जाएगा अंधेरे का गुमान,
हर चेहरे पर खिलेगी मीठी सी मुस्कान,
जब आप और हम मिलकर जलाएंगे,
एक दीया सबकी खुशियों के नाम.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
- धन धान्य से भर जाए घर, हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सुसज्जित हो सारा संसार,
आंगन विराजे लक्ष्मी, आओ करें सत्कार,
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपों का त्योहार.
TRENDING NOW
- दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपवाली 2024
- दीपक की रौशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए लाए,दिवाली का त्योहार.
दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
- घरों में तो दीप सब जलाते हैं,
इस बार हृदय का दीपक जलाएं,
दुनिया में गम का अंधेरा बहुत है,
चलो मन में प्रेम की अलख जगाएं.
हैप्पी दिवाली 2024
- दिवाली आई, संग खुशियां लाई,
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई,
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई,
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई.
Happy Diwali 2024
01:04 PM IST