₹2,00,00,000 का फंड जोड़ना है तो समझ लीजिए ये 1 फॉर्मूला…अमीर बनने के बाद आपसे Tips मांगेगे लोग
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Nov 19, 2024 09:05 AM IST
मिडिल क्लास व्यक्ति अक्सर ये सोचता है कि वो कब इस बाउंड्री को तोड़कर करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल होगा. लेकिन सही मायने में करोड़पति बनना कोई बड़ी बात नहीं है. बस इसके लिए आपको निवेश के लिए उन ऑप्शंस को चुनना होगा, जिनमें महंगाई को मात देने का दम हो. साथ ही निवेश के मामले में थोड़ा अनुशासित होना पड़ेगा. अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, तो इस सपने को कुछ वर्षों में पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको खास फॉर्मूला अपनाकर निवेश करना होगा. यहां जानिए वो तरीका जिससे आप कुछ साल में ₹2,00,00,000 तक का फंड जोड़ सकते हैं.
1/5
क्या है फॉर्मूला
2,00,00,000 का फंड जोड़ने के लिए आपको निवेश के मामले में 20X12X20 का फॉर्मूला अपनाना होगा. इसमें 20 का मतलब है कि आपको 20,000 रुपए का हर महीने निवेश करना होगा. 12 का मतलब 12% रिटर्न से है यानी ऐसी स्कीम में निवेश करना होगा जिसका रिटर्न 12 फीसदी हो और आखिर के 20 का मतलब है कि आपको इस निवेश को लगातार 20 वर्षों तक जारी रखना होगा.
2/5
यहां मिलेगा 12 फीसदी का रिटर्न
महंगाई को मात देने के लिहाज से आज के समय में SIP Mutual Funds को काफी पावरफुल ऑप्शन माना जाता है. मार्केट लिंक्ड स्कीम होते के बावजूद लॉन्ग टर्म में इसका औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. कई बार इससे बेहतर रिटर्न भी मिल जाता है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि कंपाउंडिंग की पावर के साथ आप लंबे समय में इस स्कीम से अच्छा-खासा पैसा बना सकते हैं. ये स्कीम छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ भी करोड़पति बना सकती है.
TRENDING NOW
3/5
समझिए कैसे जुड़ेगा 2,00,00,000 का फंड
अगर आप 20,000 रुपए हर महीने 20 वर्षों तक निवेश करते हैं, तो 20 वर्ष में कुल 48,00,000 रुपए का निवेश करेंगे, लेकिन इस पर आपको औसतन 12 प्रतिशत के हिसाब से 1,51,82,958 रुपए का ब्याज मिलेगा. 20 वर्षों में आपको निवेश की गई रकम और ब्याज समेत कुल 1,99,82,958 रुपए (करीब 2 करोड़ रुपए) मिलेंगे. अगर आप इस निवेश को सिर्फ 1 साल और जारी रख लें यानी कुल 21 साल तक चला लें तो 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से 2,27,73,484 रुपए तक जोड़ सकते हैं.
4/5
1 लाख सैलरी कमाने वाले आसानी से कर सकते हैं निवेश
5/5